भाजपा के अमीन पठान फिर बने दरगाह कमेटी के अध्यक्ष।

भाजपा के अमीन पठान फिर बने दरगाह कमेटी के अध्यक्ष।
बावरी मस्जिद प्रकरण से जुड़े शाहिद रिजवी उपाध्यक्ष बने।

===========

8 जून को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह की आंतरिक व्यवस्था करने वाली कमेटी के अध्यक्ष पद पर भाजपा के अमीन पठान दोबारा से निर्वाचित हो गए हैं। इसी प्रकार कमेटी के वरिष्ठ सदस्य शाहिद रिजवी को उपाध्यक्ष चुना गया है। रिजवी सुप्रीम कोर्ट के वकील है और बावरी मस्जिद प्रकरण में मुस्लिम पक्षकारों से भी जुड़े हुए हैं।  दरगाह कमेटी का संचालन केन्द्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन होता है। चुनाव मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार की देखरेख में हुए। पिछले एक वर्ष दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों की नियुक्ति भाजपा की सरकार ने ही की थी इसलिए पठान को दोबारा से अध्यक्ष बनने में कोई परेशानी नहीं हुई। कमेटी के अधिकांश सदस्यों ने पठान की दावेदारी का समर्थन किया। पठान को केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का समर्थन है। पठान को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी संरक्षण है। राजे ने ही पिछले कार्यकाल में पठान को हज कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था। वर्तमान में भी पठान हज कमेटी के अध्यक्ष पाद पर बने हुए हैं। असल में पठान ने दरगाह कमेटी के अध्यक्ष की हैसियत से पिछले एक वर्ष में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। हालांकि कुछ कार्य दरगाह के खादिमों की वजह से पूरे नहीं हो पाए, लेकिन पठान ने अपनी ओर से सकारात्मक पहल की थी। कायड़ स्थित विश्रभम पर यूनिवर्सिटी की घोषणा कर रखी है। हिन्दुस्तान जिंक के माध्यम से पठान ने ख्वाजा साहब की मजार पर चढऩे वाले फूलों की खाद्य बनाने की योजना भी तैयार की थी, लेकिन इस योजना पर अमल नहीं हो सका। हालांकि पठान अपने व्यवहार से खादिमों से कोई विवाद नहीं करते हैं। मोबाइल नम्बर 9829802354 पर पठान को बधाई दी जा सकती है। बैठक में पठान और रिजवी के अलावा निवर्तमान उपाध्यक्ष सैयद बाबर अशरफ, मुनव्वर खान, सपात खान, मिस्बाहुल इस्लाम, फारुक आजम, कासिम मलिक, वसीम खान के साथ ही नाजिम शकील अहमद आदि शामिल हुए । पठान पिछले साल हुए चुनाव में भी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। पठान ने कहा कि जायरीन की सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे । प्रसाद योजना के तहत दरगाह में विभिन्न कार्य कराए जा रहे है। कमेटी के मेम्बरान ने किया नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का इस्तकबाल।
एस.पी.मित्तल) (08-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...