समाज में पुलिस की छवि सुधारना बड़ी चुनौती है।
by
Sp mittal
·
June 14, 2019
समाज में पुलिस की छवि सुधारना बड़ी चुनौती है।
रिटायरमेंट से 15 दिन पहले बोले राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग।
=======
राजस्थान के डीजीपी कपिल गर्ग आगामी 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों डीजीपी रेंजवार सरकारी दौरे कर रहे हैं। इसी क्रम में 14 जून को गर्ग अजमेर रेंज के दौरे पर रहे। सेवानिवृत्ति की विदाई के माहौल में ही गर्ग ने अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया। 14 जून को ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि समाज में पुलिस की छवि सुधारना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने माना कि अपराध बढऩे से पुलिस की छवि खराब होती है, लेकिन इसके यह मतलब नहीं कि हर बार पुलिस की ही गलती हो। उन्होंने कहा कि मैंने अपने अल्प कार्यकाल में पुलिस में कई नए प्रयोग किए हैं। इसके अंतर्गत अब एसपी ऑफिस में एफआईआर दर्ज करने की व्यवस्था भी की है। यदि कोई पीडि़त एसपी ऑफिस में आकर एफआईआर दर्ज करवाता है तो संबंधित थानाधिकारी से भी रिपोर्ट तलब की जाएगी। पीडि़त की रिपोर्ट एसपी ऑफिस में लिखने के साथ-साथ थानाधिकारी से पूछा जाएगा कि उसने रिपोर्ट क्यों नहीं लिखी? गर्ग ने कहा कि साइबर क्राइम भी पुलिस के लिए चुनौती है। हालांकि ऐसे अपराधियों को पकडऩे के लिए पुलिस के जवानों को भी आईटी एक्सपर्ट बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को भी साइबर क्राइम के प्रति सावचेत रहना चाहिए। गर्ग ने कहा कि पुलिस का आमजनता से संवाद बना रहना चाहिए। कई बार ऐसे संवाद की वजह से अपराधी पकड़े जाते हैं।
चारों जिलों के एसपी मौजूद रहे:
डीजीपी कपिल गर्ग के आने के कारण रेंज के चारों जिलों के एसपी मौजूद रहे। दोपहर को चारों जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई। इससे पहले सुबह पुलिस लाइन में जवानों की सम्पर्क सभा को भी डीजी ने संबोधित किया। इस मौके पर जवानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। दौरे में श्रीमती गर्ग भी साथ हैं। पुलिस लेडिज क्लब की ओर से श्रीमती गर्ग का अभिनंदन भी किया गया। पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी गर्ग के मधुर व्यवहार की प्रशंसा की। अधिकारियों का कहना रहा कि उन्होंने गर्ग को कभी भी गुस्से में नहीं देखा। अधिकारियों ने माना कि गर्ग के नए प्रयोगों की वजह से राजस्थान पुलिस के काम काज में सुधार हुआ है।