कचहरी रोड से आने वाले ट्रेफिक को मदार गेट बाजार में प्रवेश नहीं देने का कोई तुक नहीं।
कचहरी रोड से आने वाले ट्रेफिक को मदार गेट बाजार में प्रवेश नहीं देने का कोई तुक नहीं।
जब जन प्रतिनिधि जागरुक नहीं होते हैं तब अफसरशाही ऐसे ही फैसले करती है।
अजमेर में यातायात व्यवस्था का बुरा हाल।
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अजमेर शहर में इन दिनों ऐलीवेटेड रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। बीच सड़क बाधा उत्पन्न न हो, इसलिए 17 जून से प्रशासन ने यातायात की विशेष व्यवस्था की है। कचहरी रोड के ट्रेफिक को गांधी भवन चौराहे से मुडऩे पर रोक लगा दी है। अब कचहरी रोड की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों को एक किलोमीटर दूर मार्टिंडल ब्रिज से घूमना पड़ेगा। इसी प्रकार दोपहिया वाहनों को क्लॉक टावर चौराहे से मदार गेट बाजार में आना होगा। यानि कचहरी रोड से आना वाला दुपहिया वाहन चालक गांधी भवन चौराहे से मदार गेट में प्रवेश नहीं कर सकता है। पीआर मार्ग पर पहले ही एक तरफा यातायात व्यवस्था लागू कर दी गई है। असल में अब गांधी भवन चौराहे पर ट्रेफिक प्रबंधन की जरुरत ही नहीं रहती है। एक तरफा यातायात होने की वजह से ट्रेफिक अपने आप चलता रहेगा। नि:संदेह इससे अजमेर की यातायात पुलिस को सुविधा होगी। सब जानते हैं कि मदार गेट अजमेर का हृदय स्थल है। आम नागरिक मदार गेट बाजार से ही सामान खरीदने में रुचि रखता है। यदि कचहरी रोड से गांधी भवन चौराहे पर आने वाले ट्रेफि को मदार गेट बाजार में प्रवेश दिया जाता है तो गांधी भवन चौराहे पर पुलिस को ट्रेफिक के प्रबंधन करने होंगे। हालांकि इससे शहरवासियों को सुविधा होगी। यातायात पुलिस ने पहले अपनी सुविधा का ख्याल रखा है। असल में जब जनप्रतिनिधि जागरुक नहीं होते हैं तब अफसरशाही ऐसे ही जन विरोधी फैसले करते हैं। गत चार बार से अजेमर की जनता भाजपा के वासुदेव देवनानी और श्रीमती अनिता भदेल को ही अपना विधायक चुनती आ रही है। दोनों विधायक एक बार सरकार में पक्ष में रहते है। इस बार विपक्ष में रहने की बारी है। जब विपक्ष में होते हैं तो हर बुराई के लिए सरकार को दोषी ठहराते हैं। यह माना कि अब कांग्रेस के शासन में अफसरशाही की ही चलेगी, लेकिन दोनों विधायक अपना जनप्रतिनिधि होने का दायित्व तो निभा ही सकते हैं। अजमेर शहर में ट्रेफिक की नई व्यवस्था से नागरिकों को जो परेशानी हो रही है उसमें दोनों भाजपा विधायकों को एक साथ आकर लोगों को राहत दिलवानी चाहिए।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========