भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान दीवाना। यह तो है स्वार्थ।

भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान दीवाना। यह तो है स्वार्थ।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच में दिखा भाई चारा।

==========
30 जून को मेरा यह ब्लॉग जब पाठकों तक पहुंचेगा, तब विश्व कप प्रतियोगिता में भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो चुका होगा। हो सकता है कि जीत का अंदाजा भी लग जाएगा। लेकिन इस मैच को लेकर पाकिस्तान पर बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जिस पाकिस्तान को भारत फूटी आंख भी नहीं सुहाता है, वही पाकिस्तान अब भारत की जीत के लिए दुआ कर रहा है। इसे कहते हैं पाकिस्तान का स्वार्थ। क्रिकेट के जानकारों के अनुसार यदि भारत की जीत होती है तो इंग्लैंड प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगा और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। लेकिन यदि इंग्लैंड जीतता है तो पाकिस्तान के खिलाडिय़ों को इंग्लैंड से इस्लामाबाद के लिए रवाना होना पड़ेगा। पाकिस्तान के लोग और खिलाड़ी भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं। स्टेडियम में बैठे कई पाकिस्तानी तो भारत का तिरंगा भी लहरा रहे हैं, हर पाकिस्तानी चाहता है कि इस मैच में भारत की जीत हो जाए। मैच शुरू होने पर जब भारतीय खिलाड़ी फील्डिंग कर रहे थे, तब यदि किसी खिलाड़ी ने शानदार फील्डिंग की तो भारत से ज्यादा पाकिस्तान के दर्शकों को खुशी हुई। इसी प्रकार जब इंग्लैंड का बल्लेबाज सकंट में पड़ा तो पाकिस्तान के दर्शक नाचने लगे। यह नाच ऐसा ही था जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला घोड़ी के आगे डांस करता रहता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भी मैच पर टकटकी लगाए बैठे हैं। जहां तक हार जीत का सवाल है तो हर भारतीय चाहेगा कि भारत की जीत हो। लेकिन हम सबने देखा है कि जब हमें अफगानिस्तान के साथ खेलने का मौका लगा तो पूरी क्रिकेट टीम धराशायी हो गई। बड़ी मुश्किल से 21 रनों से मैच को अफगानिस्तान से जीता जा सका। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि अफगानिस्तान इतना शानदार प्रदर्शन करेगी। जो भारतीय टीम विश्वकप जीतने का दावा कर रही है वह टीम सबसे फिसड्डी अफगानिस्तान की टीम से मात्र 21 रनों जीती है। क्रिकेट प्रेमियों ने देखा कि 29 जून को जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ तो मैदान पर भाईचारा देखने को मिला। अफगानिस्तान की टीम के कप्तान ने जब बोलिंग की तो एक ही ओवर में 18 रन दे दिए और यही ओवर पाकिस्तान की जीत का कारण बना। अफगानिस्तान की टीम ने जिस अंदाज में भारत के विरुद्ध प्रदर्शन किया था। उसी अंदाज में यदि 29 जून को किया जाता तो पाकिस्तान की जीत नहीं हो पाती।
एस.पी.मित्तल) (30-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...