युवाओं में सिंधी भाषा का महत्व बनाए रखने के लिए सिंधी आईडियल गायन प्रतियोगिता 14 जुलाई से।
by
Sp mittal
·
July 9, 2019
युवाओं में सिंधी भाषा का महत्व बनाए रखने के लिए सिंधी आईडियल गायन प्रतियोगिता 14 जुलाई से। अजमेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर में होंगे कार्यक्रम।
========
सिंधी समुदाय खासकर युवा वर्ग में सिंधी भाषा के महत्व को बनाए रखने के लिए राजस्थान सिंधी आईडियल गयन प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 5 से 50 वर्ष के उम्र वाले सिंधी युवक-युवतियां ही भाग ले सकेंगी। असल में सिंधी परिवारों में भी धीरे धीरे सिंधी भाषा का उपयोग कम होता जा रहा है। कॉन्वेंट स्कूलों में पढऩे वाले बच्चे तो अपनी मातृभाषा सिंधी को भूलते जा रहे हैं। सिंधी भाषा के महत्व को बनाए रखने के लिए ही राजस्थान सिंधी अकादमी और अजमेर स्थित आदर्श सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में गायन प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ अजमेर में 14 जुलाई को आदर्श नगर स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में प्रात: 9 बजे होगा। इसमें सिंधी परिवारों के लिए सिंधी भाषा में गायन कर सकेंगे। प्रतियोगिता से जुड़े लाल नाथानी और महेश ईसरानी ने बताया कि सिंधी आईडियल के कार्यक्रम 20 जुुलाई को कोटा, 21 जुलाई को जयपुर और 28 जुलाई को उदयपुर में होंगे। प्रतियोगिता का फाइनल 11 अगस्त को जयपुर में होगा। प्रथम विजेता को 31 हजार, द्वितीय को 21 हजार तथा तृतीय को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पांच पांच हजार रुपए के तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के संबंध में और अधिकार जानकारी मोबाइल नम्बर 9829135888 पर लाल नाथानी और 9928072565 पर महेश ईसरानी से ली जा सकती है।