कश्मीर में पांच वर्षों में 963 आतंकी मौत के घाट उतारे गए।
412 जवान भी शहीद हुए।
=======
16 जुलाई को केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह ने कश्मीर में आतंकवाद के मुद्दे पर लोकसभा में बयान दिया। शाह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में 963 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने कश्मीर में आतंक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। जो आतंकी कश्मीर में निर्दोष लोगों को और सुरक्षा बलों के जवानों को निशाना बनाते हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवही होने का नतीजा ही है कि अब कश्मीर में आतंक और पत्थरबाजी की घटनाओं में लगातार कमी हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा कश्मीर के आम नागरिकों को सुरक्षा देने की है। लेकिन मु_ी भर आतंकी माहौल को बिगाड़ देते हैं। आतंकियों से मुलाकात करते हुए ही सुरक्षा बलों के 412 जवान भी गत पांच वर्षों में शहीद हुए हैं। सरकार चाहती है कि कश्मीर में जल्द से जल्द अमन चैन कायम हो।