राजगढ़ धाम में लगेंगे पांच हजार वृक्ष।
गुरु पूर्णिमा पर उपासक चम्पालाल महाराज की 11 सौ दीपों के साथ आरती।
==========
16 जुलाई को अजमेर के निकट राजगढ़ गांव में मसाणिया भैरव धाम पर गुरु पूर्णिमा का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। धाम के उपासक चम्पालाल महाराज के दर्शन कर हजारों श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर 501 किलो वजन की माला पहनाकर और 11 सौ दीप जलाकर आरती की गई। सभी श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मसाणिया भैरव धाम की जोत की राख की चिमटी वितरित की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी और अजमेर के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत आदि श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम चेरिट्रेबल ट्रस्ट की पहल पर पांच हजार वृक्ष राजगढ़ गांव में लगाए जाएंगे। पौधरोपण का शुभारंभ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उपासक चम्पालाल महाराज ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसाणिया भैरव धाम की ओर से समय समय पर समाज सुधार के अनेक कार्य किए जाते हैं। इसके अंतर्गत अब पर्यावरण को सुधारने के लिए पांच हजार वृक्ष लगाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि राजगढ़ धाम में आने वाले श्रद्धालु सिर्फ पौधारोपण ही नहीं करेंगे, बल्कि वृक्ष बनने तक उनकी सार संभाल भी करेंगे। आज पर्यावरण को सुधारने की सख्त जरुरत है। उन्होंने अपने भक्तों से कहा कि वे अपने अपने घर के बाहर भी वृक्षारोपण करें। मसाणिया भैरवधाम पर नशे की आदत छुड़ाने का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। धाम में आने वाले किसी भी श्रद्धालु से कोई चढ़ावा नहीं लिया जाता है। श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं ट्रस्ट की ओर से मुहैया करवाई जाती है। धाम की धार्मिक गतिविधियों की और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829223268 पर धाम के प्रवक्ता अविनाश सेन से ली जा सकतीक है।