जरुरतमंदों की मदद कर परिवार के सदस्यों को याद किया जा सकता है।
जरुरतमंदों की मदद कर परिवार के सदस्यों को याद किया जा सकता है।
अजमेर के राका परिवार ने ऐसा ही किया। हटूंडी के सरकारी अस्पताल में लगाया शिविर।
परिवार के स्वर्गीय सदस्यों को याद करने के लिए आज कल अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन देने का फैशन हो गया है। ऐसे विज्ञापन से किसी जरूरतमंद की कोई मदद नहीं हो पाती है। यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य की स्मृति में कुछ करना चाहते हैं तो सबसे बड़ा पुण्य का कार्य जरूरतमंदों की सेवा है। इसी भावना से 9 अगस्त को अजमेर के रांका परिवार ने निकटवर्ती हटूंडी के प्राथमिक चिकित्सालय में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। कंस्ट्रेक्शन का काम करने वाले महावीर रांका, प्रकाश रांका और सुनील रांका ने अपने पिता स्वर्गीय कन्हैयालाल रांका की द्वितीय पुण्य तिथि पर जरूरतमंदों की सेवा करने का संकल्प लिया। अखबारों में विज्ञापन देने के बजाए रांका परिवार ने हटूंडी और उसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी स्कूलों में पांच हजार से भी ज्यादा बच्चों को पाठ्य पुस्तके आदि सामग्री दी। इसी प्रकार 9 अगस्त को सरकारी चिकित्सालय में नि:शुल्क शिविर लगाकर दवाईयां वितरीत की तथा कम सुनने वालों को महंगी मशीन व चश्में वितरीत किए। कई मरीजों की आंखों के ऑपरेशन भी करवाया जाएगा। अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों की मांग पर एक ट्यूबवेल भी खुदवाया गया। शिविर में राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम के उपासक चम्पालाल महाराज, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, ब्लॉगर एसपी मित्तल आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। चम्पालाल महाराज ने कहा कि रांका परिवार शुरू से ही सेवा भावी रहा है। यह अच्छी बात है कि वे अपने पिता की स्मृति में जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। अस्पताल में हटूंडी के ग्रामीणों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नसीम अख्तर को बताया कि अस्पताल में स्त्री रोग चिकित्सक पिछले डेढ़ माह से अवकाश पर है, इसलिए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है, इसलिए प्रतिमाह चालीस से भी ज्यादा महिलाएं डिलीवरी के लिए आती है। महिला चिकित्सक के न होने की वजह से पुरुष चिकित्सा कर्मी ही डिलीवरी करवाते हैं। अख्तर को बताया कि महिला चिकित्सक स्वयं मातृत्व अवकाश पर है इसलिए आगामी छह माह तक नहीं आएंगी। अख्तर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही महिला चिकित्सक की नियुक्ति अस्पताल में करवाई जाएगी। अख्तर ने कहा कि वर्ष 2009 से 13 के बीच जब वे पुष्कर क्षेत्र की विधायक और शिक्षा राज्यमंत्री थीं, तब हटूंडी में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के भवन का शिलान्यास करवाया था। उन्हें खुशी है कि आज यह चिकित्सालय हजारों ग्रामीणों की सेवा कर रहा है। शिविर में अस्पताल के चिकित्सकों ने सक्रियता के साथ योगदान दिया। रांका परिवार के जनसेवा के कार्यों की जानकारी परिवार के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश रांका से मोबाइल नम्बर 9414003232 पर ली जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========