प्रवेश पत्र धाराकों को ही मिलेगा मुफ्त में हेलमेट।
अजमेर में राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली 15 को।
अजमेर में पांच हजार पांच सौ हेलमेट मुफ्त में बांटने वाली शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के प्रमुख विजय तत्ववेदी, सूर्य प्रकाश गांधी, सुरेश शर्मा, चन्द्रभान प्रजापति आदि ने स्पष्ट किया है कि 15 अगस्त को राष्ट्र रक्षा संकल्प रैली के मौके पर उन्हीं दुपहिया वान चालकों को मुफ्त में हेलमेट मिलेगा जिनके पास अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। प्रवेश पत्र के लिए पूर्व में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। बाद में रजिस्टे्रशन करवाने वाले पात्र व्यक्ति को निर्धारित सेंटरों से प्रवेश पत्र दिए गए। जिन वाहन चालकों के पास प्रवेश नहीं हो वे मुफ्त में हेलमेट की उम्मीद नहीं करें। अलबत्ता स्वयं का हेलमेट लगाकर रैली में शामिल हो चुके हैं। हेलमेट का वितरण 15 अगस्त को रीजनल कॉलेज के सामने वाली चौपाटी पर दोपहर ढाई बजे से शुरू किया जाएगा। अनेक लाइन बनवाई गई है, जिन पर खड़े होकर हेलमेट प्राप्त किया जा सकता है। हेलमेट लेने से पहले प्रवेश पत्र जमा कराना होगा। रैली की शुरुआत सायं पांच बजे चौपाटी से ही होगी। रैली के शुभारंभ पर केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत, विधायक वासुदेव देवनानी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। रैली चौपाटी से शुरू होकर सीने वल्र्ड होते हुए पंचौली चौराहा, पुष्कर रोड, रामप्रसाद घाट, महावीर सर्किल, बजरंगगढ़ चौराहा, वैशाली नगर, होते हुए पुन: नई चौपाटी पर समाप्त होगी। सायं सात बजे से देश भक्ति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चौपाटी पर ही आयोजित किए गए हैं। हेलमैट और रैली के संबंध में और जानकारी मोबाइल नम्बर 9636007744 पर विजय तत्वेदी, 9829144425 पर एडवोकट एसपी गांधी तथा 9414981981 पर चन्द्रभान प्रजपति से ली जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========

