प्रो. सारस्वत फिर से अजमेर देहात भाजपा के अध्यक्ष नहीं बनना चाहते। पलाड़ा है ईमानदार और दबंग नेता। एमडीएस यूनिवर्सिटी को सौ करोड़ रुपए का मुनाफा करवाया।
============
16 सितम्बर को एसपी मित्तल टॉक शो में एमडीएस यूनिवर्सिटी के वाणिज्य संकाय के प्रमुख और अजमेर देहात भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रो. बीपी सारस्वत से सीधा संवाद हुआ। सारस्वत ने स्पष्ट कहा कि अब वे फिर से जिला अध्यक्ष नहीं बनना चाहते हैं। अपनी इस मंशा से उन्होंने प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओ को अवगत भी करा दिया है। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से लेकर अजमेर के दबंग भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा की कार्यप्रणाली पर भी प्रो. सारस्वत ने अपनी राय प्रकट की है। जून 2020 में यूनिवर्सिटी से सेवा निवृत्त होने वाले प्रो. सारस्वत ने पीटीईटी और बीएसटीसी की परीक्षाओं के आयोजन के बारे में रोचक जानकारियां दी है। भाजपा के शासन में जिले के पांच विधायकों के नखरों पर भी सारस्वत ने टिप्पणी की है। आर्थिक मंदी से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक के कामकाज के बारे में संवाद हुआ। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा को अपना राजनीतिक गुरु मानने वाले प्रो. सारस्वत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बारे में भी अपनी राय प्रकट की है। सारस्वत का यह रोचक इंटरव्यू यूट्यूब पर मेरे चैनल पर देखा जा सकता है। यूट्यूब पर
spmittal लिखते ही प्रो. सारस्वत का इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। मोबाइल नम्बर 9414007655 पर प्रो. सारस्वत से संवाद किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (16-09-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)