अजमेर जिले में कांगे्रस के एक लाख नए सदस्य बनावाए जाएंगे। डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने कहा कि अक्टूबर तक दुग्ध उत्पादकों से 700 रुपए किलो फैट की दर से ही दूध की खरीद होगी।
========
19 सितम्बर को एसपी मित्तल टॉक शो में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचन्द्र चौधरी से सीधा संवाद हुआ। इस संवाद में चौधरी ने सभी सवालों के जवाब सटीक अंदाज में दिए। चौधरी ने माना कि अजमेर जिले के पशु पालकों के हितों की वजह से ही वे राजनीतिक दलों को समर्थन देते हैं। पिछली बार भले ही उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया, लेकिन भाजपा की सदस्यता कभी भी ग्रहण नहीं की। उनका प्रयास रहा कि भाजपा के शासन में पशु पालकों को अधिक से अधिक राहत दिलवाई जाए। राजस्थान भर में मिड डे मिल में डेयरी के दूध की सप्लाई उन्हीं की मांग पर पूरी हुई है। अजमेर में नया प्लांट लगाने के लिए केन्द्र सरकार से 250 करोड़ रुपए का ऋण स्वीकृत करवाया। चौधरी ने कहा कि वे अंतरात्मा से कांग्रेस के साथ जुड़े हैं और उन्हें उम्मीद है कि श्रीमती सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के कामकाज को लेकर भी चौधरी ने अपनी बेबाक राय रखी है। अजमेर जिले की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की राजनीति पर चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। चौधरी का यह रोचक इंटरव्यू यूट्यूब पर मेरे चैनल पर देखा जा सकता है। यूट्यूब पर एसपी मित्तल टॉक शो लिखने के साथ ही चौधरी का इंटरव्यूज देखने को मिल जाएगा। 19 सितम्बर को ही चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन भी आयोजित किया, इसमें पशुपालकों के समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि अक्टूबर 2019 तक जिले के दुग्ध उत्पादकों से 700 रुपए प्रति किलो फैट के हिसाब से दूध की खरीद की जाएगी। पिछले दिनों विपरीत परिस्थतियों में अपने पशु पालने पड़े। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
एस.पी.मित्तल) (19-09-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)