भीवालड़ा में जिंदल को खनन का ठेका भाजपा की सरकार ने दिया था-सीएम अशोक गहलोत।

भीवालड़ा में जिंदल को खनन का ठेका भाजपा की सरकार ने दिया था-सीएम अशोक गहलोत। ब्लास्टिंग से टूटे मकानों के मालिकों को राहत मिलेगी। 

=============
28 सितम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान मीडिया से संवाद करते हुए गहलोत ने कहा कि नवीन जिंदल की स्टील कंपनी को भीलवाड़ा में खनन कार्य का ठेका भाजपा की सरकार ने दिया था, इसलिए अब भाजपा के नेताओं को आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। गहलोत ने माना कि जिंदल की कंपनी के द्वारा भीलवाड़ा के पुर क्षेत्र में जो खनन का कार्य किया जा रहा है उससे हजारों मकानों में दरार आ गई है। हालांकि इसके लिए सरकार ने एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो जिंदल की कंपनी के खनन कार्यों की जांच करेगी। लेकिन मैं चाहता हंू कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं या जिनमें दरार आई है वे सुरक्षित स्थानों पर चले आए। इसके लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। गहलोत ने यह भी माना कि पुर क्षेत्र में ऐसे सैकड़ों मकान है जो कभी भी धराशायी हो सकते हैं। ऐसे में लोगों को इन मकानों में रहने का जोखिम नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर काम करेगी, लेकिन लोगों को भी जागरुकता दिखानी चाहिए। असल में पुर क्षेत्र के लोग पिछले कई दिनों से जिंदल कंपनी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। लोगों का आरोप है कि कंपनी के खनन कार्य के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है, जिसकी वजह से पक्के मकानों में भी दरार आ गई है। कंपनी और भीलवाड़ा का जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन भी किया, लेकिन फिर भी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लग सकी है। भाजपा नेताओं का आरोप है कि नवीन जिंदल कांग्रेस के नेता हैं, इसलिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिंदल की कंपनी के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है।
एस.पी.मित्तल) (28-09-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...