मैं स्वार्थ की नहीं, किशनगढ़ के विकास की राजनीति कर रहा हंू। निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने कहा कि चुनाव में भाजपा का टिकट कटवाने में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भूमिका रही। किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल में जन सहयोग से दो करोड़ रुपए के कार्य होंगे।
============
सोशल मीडिया के प्लेट फार्मों पर तेजी से लोकप्रिय हो रहे एसपी मित्तल टाक शो में 4 अक्टूबर को अजमेर के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सुरेश टाक से सीधा संवाद हुआ। तीखे सवालों का जवाब देते हुए टाक ने कहा कि वे अपने स्वार्थ की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि किशनगढ़ के लोगों का हित देख रहे हैं। यह सही है कि उन्होंने भाजपा की राजनीति की, लेकिन अब किशनगढ़ के हित में राज्य की कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहा हंू। चुनाव में मुझे सभी जातियों का सहयोग मिला, इसलिए यह कहना गलत है कि कोई जाति विशेष के लोग मुझ से नाराज है। किशनगढ़ के सरकारी अस्पताल में जनसहयोग से एकत्रित की गई दो करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। मैं बगैर राजनीतिक भेदभाव के विधायक का कार्य कर रहा हंू। मुझे किशनगढ़ की जनता का सहयोग भी मिल रहा है। किशनगढ़ शहर की ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए महत्वपूर्ण फैसले किए है। आने वाले दिनों में दो तीन ग्राम पंचायतों पर समस्या समाधान शिविर लगाए जाएंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान हो सके। गत विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकिट कटवाने में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की भूमिका बताते हुए टाक ने कई सवालों के सटीक जवाब दिए। आरके मार्बल संस्थान आदि से जुड़े सवालों का यह इंटरव्यू यूट्यूब पर भी देखा जा सकता है। यूट्यूब पर SPMittal Talk show लिखने से टाक का इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। पाठकों से आग्रह है कि मेरे चैनल को सब्सक्राइब भी करें।
एस.पी.मित्तल) (04-10-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)