करौली क्षेत्र में युवती से बदसलूकी का वीडियो वायरल।

करौली क्षेत्र में युवती से बदसलूकी का वीडियो वायरल।
आखिर थानागाजी जैसी शर्मनाक घटनाओं पर रोक क्यों नहीं लगती?
क्या अपराध करते समय अपनी बहन-बेटी का ख्याल नहीं आता?

=======
5 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर फिर एक लाचार और बेबस युवती का वीडियो वायल हुआ। अपने मित्र के साथ जा रही इस युवती को कुछ युवकोंने पकड़ लिया और बदसलूकी की। यह वीडियो राजस्थान के करौली क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही करौली के एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने संवेदनशीलता दिखाई और युवती तथा बदसलूकी करने वाले युवकों की पहचान की। इस घटना को अलवर की थानागाजी जैसी घटना बताया जा रहरा है। आज थानागाजी की घटना के सभी पंाच छह आरोपी जेल में हैं। समजा को झकझोर देने वाली ऐसी घटनाओं में पुलिस अपना काम करती है, लेकिन सवाल उठता है कि जब युवती को अकेली देखकर बदमाश युवक बदसलू की करते हैं, तब उन्हें अपनी बहन बेटी क ख्याल क्यों नहीं आता? क्या कोई युवक चाहेगा कि उसकी बहन के साथ चार-पांच युवक बदसलूकी करें? कोई भाई नहीं चाहेगा तो फिर दूसरे की बहन के साथ ऐसा क्यों किया जाता है? अभिभावकों को भी इस मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए। घटना चाहे करौली की हो या थानागाजी की। अपराध करने वाले युवक किसी माता-पिता के पुत्र तो होंगे ही। ऐसे में बच्चों को अच्छे संस्कार देने के लिए माता-पिता की भी जिम्मेदारी बनती हे। करौली की घटना में जिस तरह युवती को लाचारी और बेबसी सामने आई है, वह समाज को झकझोर देने वाली है। यह वीडियो नवरात्र में वायरल हुआ, जब घर-घर में देवी की पूजा हो रही है। एक ओर हम नवरात्र में कन्याओं की पूजा कर रहे हैं तो दूसरी ओर करौली का वीडियो पूरे समाज को शर्मसार करता है। अब भले ही बदसलू की करने वालों को फांसी दे दी जाए, लेकिन ऐसे अपराध तभी रुकेंगे जब बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएंगे। जो लोग समाज में जागरुकता का काम करते हैं, उनकी जिम्मेदारी है कि युवकोंको युवतियों के प्रति संवेदनशील बनाएं। यह बात अपने आप में गंभीर है कि ऐसे घृणित कार्यों का वीडियो भी बनाया जाता है। अपराध करने वालों को किसी का भी डर नहीं रहता।
एस.पी.मित्तल) (05-10-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...