भास्कर, पत्रिका की तरह पाक्षिक अखबार रोशन भारत ने भी वाशिंग मशीन से लेकर डिटर्जेंट पाउडर तक अपने ग्राहकों को बांटे।

भास्कर, पत्रिका की तरह पाक्षिक अखबार रोशन भारत ने भी वाशिंग मशीन से लेकर डिटर्जेंट पाउडर तक अपने ग्राहकों को बांटे। किशनगढ़ में हुआ शानदार समारोह।

========

आमतौर पर साप्ताहिक और पाक्षिक अखबारों का समाज में कोई खास महत्व नहीं माना जाता है। अब जब पाठक टीवी पर लाइव खबर चाहता है तो दैनिक पत्रों का महत्व भी कम हो रहा है। यही वजह है कि दैनिक समाचार पत्रों को भी अपने पाठकों को पटाए रखने के लिए सोना चांदी से लेकर डिटर्जेंट पाउडर तक मुफ्त में बांटना पड़ रहा है। अखबार मालिक करोड़ों की ईनामी स्कीमों की घोषणा करते रहते हैं। राजस्थान मेंऐसी स्कीमें देने में दैनिक भास्कर और पत्रिका में प्रतिस्पद्र्धा चलती रहती है। भास्कर, पत्रिका की तर्ज पर ही अजमेर के किशनगढ़ उपखंड से प्रकाशित पाक्षिक अखबार रोशन भारत ने ग्राहकों के लिए ईनामी स्कीम जारी की। पाठकोंको आठ कूपन में से 6 कूपन निर्धारित फार्मेट  पर चिपका कर भेजने थे। 13 नवम्बर को किशनगढ़ के आरके कम्प्यूनिटी सेंटर में आयोजित समारोह में अखबार के मालिक विकास छाबड़ा ने अतिथियोंके हाथों विजेताओं को ईनाम दिलवाए। दैनिक अखबारों के फंडे अपनाते हुए इस पाक्षिक अखबार ने भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, आरके मार्बल जैसे उद्योगपतियों से वाशिंग मशीन, मोबाइल, आरामदायक गद्दे, गैस के चूल्हे, रोटी मेकर, इलेक्ट्रिक प्रेस, डिटर्जेंट पाउडर तक दिलवाए। जिस प्रकार भास्कर पत्रिका वाले अपनी करोड़ों की स्कीम में बड़ी बड़ी कंपनियों को शामिल करते हैं उसी प्रकार पाक्षिक अखबार ने भी बड़ी कंपनियों के किशनगढ़ के डीलरों को शामिल किया। अखबार के युवा और मेहनती सम्पादक विकास छाबड़ा ने दर्शा दिया कि यदि अक्ल हो तो एक पाक्षिक अखबार भी भास्कर, पत्रिका जैसे बड़े अखबारों की तरह हल्दी लगे न फिटकारी, रंग चौखा आए वाली कहावत को चरितार्थ कर सकता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि छाबड़ा ने छोटे अखबारों का मान सम्मान बढ़ाने वाला काम किया है। इसके लिए मोबाइल नम्बर 9214687706 पर विकास छाबड़ा को बधाई दी जा सकती है।
एस.पी.मित्तल) (16-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...