सीएम अशोक गहलोत ने अजमेर के कांग्रेसियों को फिलगुड कराया।
सरकारी समारोह भी कांग्रेस पार्टी का समारोह बना।
सचिन पायलट के समर्थक खुश। रलावता के घर लंच भी लिया।
छह दिसम्बर को होगा इंदिरा गांधी का प्रतिमा का अनावरण।
========
18 नवम्बर को राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कोई चार घंटे के अजमेर प्रवास पर रहे। इस दौरान कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गहलोत ने सत्ता में होने का सुखद अहसास कराया। तय कार्यक्रम के अनुरूप गहलोत ने जवाहर रंगमंच पर महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा आयोजित बाल संगम तथा जिला प्रशासन द्वारा आजाद पार्क में आयोजित समारोह में भाग लिया। आजाद पार्क के समारोह में सीएम गहलोत ने एक सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र तथा संस्कृति महाविद्यालय के भवन का लोकार्पण किया। चूंकि आजाद पार्क के समारोह में दो सरकारी भवनों का लोकार्पण रखा गया इसलिए टेंट, मंच कुर्सियां आदि लगाने का काम सरकारी खर्चे पर हुआ, लेकिन शहर और देहात जिला कांग्रेस कमेटियों ने मंच पर अपना बैनर लगाकर समारोह को कांग्रेस पार्टी का कर दिया। शहर कांग्रेस कमेटी ने तो एक दिन पहले जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की उसमें दावा किया कि आजाद पार्क में सीएम गहलोत कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। चूंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने सरकारी समारोह में कांग्रेस पार्टी के बैनर का ऐतराज नहीं किया। सीएम गहलोत ने भी अपने संबोधन में इस बात को माना कि आजाद पार्क का समारोह कांगे्रस पार्टी का है। इससे पहले पुलिस लाइन हवाई पट्टी पर गहलोत ने सभी प्रमुख पदाधिकारियों के हाथों से माला गुलदस्ते आदि ग्रहण किए। गहलोत ने दोनों ही समारोह में सभी प्रमुख पदाधिकारियों के नाम भी लिए। इतना ही नहीं आजाद पार्क के मंच पर मंत्रियों के साथ पूर्व विधायकों और कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के अध्यक्षों को भी बैठाया गया। अजमेर से रवाना होने से पहले गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेन्द्र सिंह रलावता के जयपुर रोड स्थित निवास स्थान पर लंच भी ग्रहण किया। इस मौके पर रलावता ने अपने समर्थक कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में एकत्रित कर रखा था। यानि गहलोत ने अजमेर के कांग्रेसियों को सत्ता का अहसास कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट लगातार कहते रहे हैं कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार में सम्मान मिलना चाहिए। चूंकि 18 नवम्बर को गहलोत ने पूरी तरह कार्यकर्ताओं को सत्ता का अहसास कराया इसलिए अजमेर में सचिन पायलट के समर्थक भी गद्गद हो गए। शहर और देहात कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन और भूपेन्द्र सिंह राठौड़ का पायलट का समर्थक ही माना जाता है। लेकिन ये दोनों नेता गहलोत के साथ गद्गद देखे गए। सभी स्थानों पर गहलोत ने राठौड़ और जैन को पूरा सम्मान दिया। विजय जैन ने तो आजाद पार्क के समारोह में सीएम गहलोत को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। अजमेर दक्षिण क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे बीड़ी उद्योगपति हेमंत भाटी के हाथों गहलोत ने सूत की माला भी पहनी। यानि किसी भी पदाधिकारी को गहलोत ने नाराज नहीं किया। रलावता के निवास स्थान पर गहलोत एक-एक कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मिले। सभी का परिचय रलावता ने स्वयं करवाया। गहलोत ने अजमेर प्रवास के दौरान जो स्नेह भाव दिखाया उससे सचिन पायलट के सभी समर्थक बेहद खुश नजर आए। अजमेर के कांग्रेसी अब गहलोत की प्रशंसा के कसीदे गढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, विधायक राकेश पारीक, सुरेश टाक आदि ने गहलोत का उत्साह के साथ स्वागत किया।
प्रतिमा का अनावरण 6 दिसम्बर को:
आजदा पार्क के समारोह में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि अजमेर के स्टेशन रोड पर लगी श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण आगामी 6 दिसम्बर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट करेंगे। असल में कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी चाहते थे कि सीएम अशोक गहलोत जब अजमेर आए तो श्रीमती गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी कर जाए। हालांकि गहलोत ने पहले ही अनावरण करने से इंकार कर दिया था, लेकिन कार्यकर्ताओं की भावनाओं का ख्याल रखते हुए रघु शर्मा ने आजाद पार्क में अपने भाषण की शुरुआत ही प्रतिमा के अनावरण से की। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से श्रीमती गांधी की प्रतिमा कपड़े में लिपटी हुई खड़ी है। चूंकि इस प्रतिमा का अनावरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट को ही करना है इसलिए कांग्रेस का अन्य नेता अनावरण करने की हिम्मत नहीं करता है।
एस.पी.मित्तल) (18-11-19)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)