गहलोत सरकार की लापरवाही से सांभर में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई।

गहलोत सरकार की लापरवाही से सांभर में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई।
यह बात भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूनिया प्रधानमंत्री मोदी को बताई। 
========
22 नवम्बर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। संसद भवन में हुई इस मुलाकात में पूनिया ने प्रदेश की राजनीतिक प्रशासनिक आदि गतिविधियों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। इसी दौरान पूनिया ने बताया कि सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षी राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से मर गए। सरकार ने समय रहते समुचित उपाय नहीं किए, जिसकी वजह से बीस हजार से भी ज्यादा पक्षियों की मौत हो गई। बेजुबान पक्षियों की  मौत पर प्रधानमंत्री ने गहरी चिंता जताई। मुलाकात के बाद मीडिया से संवाद करते हुए पूनिया ने कहा कि कांग्रेस का यह आरोप झूठा है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की राशि राजस्थान को नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के मामले में गत भाजपा ने सरकार ने जो तत्परता दिखाई थी, वैसे तत्परता मौजूदा समय में कांग्रेस सरकार नहीं दिखा रही है, लेकिन फिर भी उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा करवाई जाए। अध्यक्ष बनने के बाद पूनिया की प्रधानमंत्री के साथ यह पहली मुलाकात की थी। भाजपा के राजनीतिक हल्कों में इस मुलाकात को गंभीर माना जा रहा है। असल में पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे की भूमिका को लेकर भी भाजपा की राजनीति में चर्चा बनी हुई है। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान पूनिया की राजे के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पूनिया ने हाल ही के निकाय चुनाव के परिणामों के बारे में भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया है। प्रधानमंत्री को संगठन की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
एस.पी.मित्तल) (22-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...