एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने भी परीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं होने को चिंताजनक माना।

एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरपी सिंह ने भी परीक्षा प्रक्रिया शुरू नहीं होने को चिंताजनक माना। यूनिवर्सिटी से राजस्थान के 275 कॉलेजों के तीन लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी जुड़े हैं। कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों के काम काज को गति दी है। 

========

22 नवम्बर को एसपी मित्तल टॉक शो में अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आर.पी.सिंह से सीधा संवाद हुआ। राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र से लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार तक से जुड़े तीखे सवालों के प्रो. सिंह ने सटीक जवाब दिए। प्रो. सिंह का पूरा इंटरव्यू सोशल मीडिया के अन्य प्लेट फार्मों के साथ-साथ यू-ट्यूब पर एसपी मित्तल टॉक शो पर भी देखा जा सकता है। प्रो. सिंह ने माना कि जहां प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, वहीं एमडीएस यूनिवर्सिटी में अभी तक भी परीक्षा आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती है, फलस्वरूप इस यूनिवर्सिटी से संबंद्ध 275 कॉलेजों के तीन लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियोंको परेशानी हो रही है। प्रो. सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रो. सिंह ने कहा कि राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र की सक्रियता से प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कामकाज को गति मिली है। यही वजह है कि इन दिनों प्रदेश भर के विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह हो रहे हैं। इसी क्रम में 3 दिसम्बर को अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह भी होगा। गोल्ड मैडल प्राप्त विद्यार्थियों को डिग्री कुलाधिपति के हाथों दिलवाई जाएगी, जबकि शेष विद्यार्थियों को उनके कॉलेजों में डिग्रियां भिजवा दी गई है। कोई 68 हजार विद्यार्थियों को डिग्री मिलेंगी। प्रो. सिंह ने मौजूदा शिक्षा नीति में बदलाव करने, उच्च शिक्षाण संस्थाओं में रोजगार परक शिक्षा देने, युवाओं के लिए कॉलेज लाइफ आदि सवालों के सटीक जवाब दिए। प्रो. सिंह ने माना कि एमडीएस यूनिवर्सिटी के कैम्पस में मात्र 600 विद्यार्थी हैं, जबकि इस यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले अजमेर के पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय में सात हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। प्रो. सिंह ने कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती शोध पीठ का काम यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू हो जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (22-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...