बुल्दिया भाट जाति के परिवारों को भी एमबीसी आरक्षण का लाभ मिले।
बुल्दिया भाट जाति के परिवारों को भी एमबीसी आरक्षण का लाभ मिले।
बीकानेर और जोधपुर संभाग के परिवारों के साथ हो रहा है अन्याय।
राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभा के जिलों में बड़ी संख्या में रहने वाले बुल्दिया भाट जाति के परिवारों को एमबीसी आरक्षण का लाभ देने की मांग अब जोर पकड़ रही है। बुल्दिया भाट समाज के प्रतिनिधि ओम प्रकाश बंजारा ने बताया कि सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग में गुर्जर समुदाय के साथ साथ बंजारा गाडिय़ा लोहार, रेवाड़ी और राईका समाज को भी शामिल किया है। बुल्दिया भाट जाति भी बंजारा समाज में ही आती है। यही वजह है कि बुल्दिया भाट परिवारों के युवाओं को भी बंजारा मानते हुए कई जिलों में ओबीसी के प्रमाण पत्र जारी किए गए, लेकिन जब से गुर्जर समुदाय और चार अन्य जातियों को पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण का लाभ मिलने लगा है तब से बुल्दिया भाट परिवारों को कई जगह एमबीसी के प्रमाण पत्र मिलने में कठिनाई हो रही है। बंजारा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया कि बीकानेर और जोधपुर संभाग में रहने वाले बुल्दिया भाट जाति के युवाओं को भी एमबीसी का प्रमाण पत्र दिलवाया जाए ताकि उन्हें भी सरकारी नौकरियों में पांच प्रतिशत विशेष आरक्षण का मिल सके। बंजारा ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर वो सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं जिनसे जाहिर होता है कि बुल्दिया भाट परिवार भी बंजारा समाज में ही आते हैं। बंजारा ने आरोप लगाया कि अफसरशाही की वजह से बुल्दिया भाट परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है। इससे समाज के युवाओं में भारी रोष व्याप्त है। बुल्दिया भाट जाति के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9928269292 पर ओमप्रकाश बंजारा से ली जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in