अजमेर में राजपूत समाज के विकास में अग्रसर हैं चार प्रमुख संस्थाएं।
अजमेर में राजपूत समाज के विकास में अग्रसर हैं चार प्रमुख संस्थाएं।
20 वर्षों से पदाधिकारियों के चुनाव भी सर्वसम्मति से हो रहे हैं।
एक दिसम्बर को अजमेर के परमवीर मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास कुंदर नगर संस्था का सर्वसम्मति से शंकर सिंह बंवाल को अध्यक्ष चुन लिया गया। संस्था का मुख्य संरक्षक पूर्व आईएएस हनुमान सिंह भाटी को बनाया गया। गत बीस वर्षों से संस्थान के पदाधिकारी सर्वसम्मति से चुने जा रहे हैं। अध्यक्ष को ही अपनी कार्यकारिणी के गठन का अधिकार दिया जाता है। अजमेर में क्षत्रीय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्थान, क्षत्रीय सेवा संस्थान और राजपूत विकास परिषद के पदाधिकारियों के चुनाव भी सर्वसम्मति से होते हैं। इन संस्थाओं से जुड़े राजपूत समाज के प्रतिनिधियों का मानना है कि चुनाव में मतदान की वजह से मतभेद हो जाते हैं, जबकि सभी का मकसद समाज का विकास करना होता है। जब उद्देश्य एक ही है तो फिर मतभेद नहीं होने चाहिए, इसलिए संस्थान के अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से करवाया जाता है। यही वजह है कि ये प्रमुख संस्थाएं अजमेर के राजपूत समाज के विकास का कार्य तेजी से कर रही हंै। समाज के प्रवक्ता लक्ष्मण सिंह गेमलियावास ने बताया कि मेजर शैतान सिंह राजपूत छात्रावास में प्रदेश भर के राजपूत समाज के युवाओं को उच्च शिक्षा की कोचिंग की व्यवस्था है। यहां समाज के युवाओं को नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। राजपूत विकास परिषद के अध्यक्ष रणजीत सिंह नोसल की देखरेख में रुकमण बालिका छात्रावास का संचालन किया जा रहा है। समाज से जुड़ी छात्राएं यहां रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती है। छात्रावास में जरुरतमंद बालिकाओं को पाठ्यपुस्तकें भी उपलब्ध करवाई जाती है। क्षत्रीय प्रतिभा विकास एवं शोध संस्था के अध्यक्ष भवानी सिंह मूंडरू के सान्निध्य में प्रति वर्ष प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान एवं छात्रवृत्ति दी जाती है, ताकि राजपूत समाज के युवा शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित होते रहें। संस्थान की ओर से विद्यार्थियों की हर जरुरत का ख्याल रखा जाता है। क्षत्रीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह थेबड़ी के सान्निध्य में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य होते हैं। युवाओं को राजपूत समाज के संस्कारों को बताने से लेकर समाज के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। संस्थान का उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने महापुरुषों के जीवन से परिचय करवाना होता है। इसके अलावा भी कई संस्थाएं अपने स्तर पर समाज के विकास के कार्य कर रही हैं। इन प्रमुख संस्थाओं के बारे में और अधिक जानकरी मोबाइल नम्बर 9950303054 पर लक्ष्मण सिंह गेमलियावास से ली जा सकती है।
जयंती भी मनाई:
एक दिसम्बर को कुंदन नगर स्थित राजपूज छात्रावास परिसर में परमवीर मेजर शैतान सिंह की जयंती भी उत्साह के साथ मनाई गई। इस समारोह में पूर्व आईएएस हनुमान सिंह भाटी भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता, पूर्व डीएसपी जयसिंह चौहान एवं समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने कहा कि उच्च शिक्षा के माध्यम से ही समाज का विकास संभव है। महिला शिक्षा पर खास जोर दिया जाना चाहिए।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in