अजमेर जिले में अब स्कूल का समय प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक का।

अजमेर जिले में अब स्कूल का समय प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक का।
दो शिफ्ट वाले स्कूलों के प्रबंधन को होगी परेशानी।
कलेक्टर का आदेश प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। 

=========

अजमेर जिले की सभी स्कूलों का समय 13 जनवरी से प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक का होगा। 12 जनवरी को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर कहा कि यह आदेश सभी सरकारी, प्राइवेट  और सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों पर आगामी आदेश तक लागू होगा। शहर में इस आदेश की पालना कराने का अधिकार सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश सिंधी को दिया गया है, जबकि उपखंड क्षेत्रों में संबंधित एसडीओ की जवाबदेही होगी। यह आदेश 31 दिसम्बर 2019 के आदेश की निरंतरता में जारी किए गए हैं। मालूम हो कि भीषण सर्दी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने एक जनवरी से कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के अवकाश घोषित कर दिया था। इस अवकाश का अंतिम दिन 12 जनवरी था। 31 दिसम्बर से पहले स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहा था। यानि अधिकांश स्कूलों में पिछले बीस दिनों से अवकाश की स्थिति थी। सर्दी के दिनों में छोटे बच्चों को  स्कूल जाने में परेशानी होती है इसलिए कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया था, लेकिन अब 13 जनवरी से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को स्कूल जाना होगा। सर्दी की स्थिति को देखते हुए स्कूल का समय प्रात: 10 बजे से निर्धारित किया गया है। कलेक्टर के इस आदेश से उन स्कूलों को परेशानी होगी, जो दो शिफ्टों में संचालित होती है। जिले भर में ऐसी कई सरकारी और प्राइवेट स्कूलें है जो प्रतिदिन दो शिफ्टों में चलती है।
एस.पी.मित्तल) (12-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...