सोनिया गांधी ने भी अपने पति राजीव गांधी के हत्यारों को माफ किया था-कांग्रेस समर्थक वकील इंदिरा जय सिंह।
सोनिया गांधी ने भी अपने पति राजीव गांधी के हत्यारों को माफ किया था-कांग्रेस समर्थक वकील इंदिरा जय सिंह।
यदि इंदिरा जय सिंह की बेटी के साथ बलात्कार हुआ होता तो क्या सलाह देतीं?-निर्भया की मां आशादेवी।
दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया रेप और मर्डर केस में दोष सिद्ध चार युवकों को कब फांसी होगी, यह अभी नहीं कहा जा सकता। हालांकि कोर्ट ने एक बार फिर एक फरवरी को फांसी देने का वारंट जारी कर दिया है, लेकिन 18 जनवरी को कांगे्रस समर्थक माने जाने वाली सुप्रीम कोर्ट की मशहूर वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की माताजी आशा देवी से आग्रह किया कि फांसी पर चढऩे वाले चारों युवकों को माफ कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने भी अपने पति पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को माफ किया है। इंदिरा जय सिंह के इस बयान पर निर्भया की माताजी आशा देवी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आशा देवी ने कहा कि इंदिरा जयसिंह की बेटी के साथ बलात्कार होता तो क्या वे बलात्कारियों को माफ कर देतीं? मैं पिछले सात वर्षों से अदालतों के चक्कर काट रही हंू ताकि मेरी बेटी के बलात्कारियों और हत्यारों को सजा दिला सकूं। अब जब बलात्कारियों को फांसी पर चढऩे का समय आया है, तब इंदिरा जयसिंह मानवीय आधार पर माफी की बात कह रही है। इंदिरा जय सिंह को मेरे परिवार की स्थिति भी देखनी चाहिए। मेरी बेटी के साथ पहले गैंगरेप हुआ और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई। जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने फांसी की सजा को बरकरार रखा है, लेकिन फिर भी बलात्कारियोंको सजा नहीं मिल रही है। फांसी का मामला प्रतिदिन कानूनी दांव पेच में उलझ रहा है। संबंधित अदालत से दो बार डेथ वारंट जारी हो चुका है। महिला वकील होने के नाते इंदिरा जय सिंह को मेरी मदद करनी चाहिए, लेकिन वे बलात्कारियों को बचाने का काम कर रही है। श्रीमती सोनिया गांधी अपने पति के हत्यारों को माफ कर सकती है, लेकिन मैं मेरी बेटी के बलात्कारियों को फांसी दिलवाकर ही चेन की सांस लूंगी। कोई कितने भी हत्थकंडे अपना ले, लेकिन मैं संघर्ष करती रहंूगी। बेटी के बलात्कारियों को फांसी दिलवाने के लिए ही मैंने अपनी पहचान सार्वजनिक की है। मैं चाहती हंू कि भविष्य में और किसी बेटी के साथ ऐसा न हो। यदि निर्भया के बलात्कारी किसी तरह बच निकलते हैं तो समाज में अपराध बढ़ेंगे। पूरा देश देख रहा है कि निर्भया के बलात्कारी किस तरह सिस्टम का फायदा उठाकर फांसी के फंदे से बच रहे हैं। लेकिन मैं अब पीछे हटने वाली नहीं हंू।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in