जायरीन के शौचालय निर्माण के लिए दरगाह कमेटी ने दान प्राप्त करने के लिए हाथ पसारे।
जायरीन के शौचालय निर्माण के लिए दरगाह कमेटी ने दान प्राप्त करने के लिए हाथ पसारे। केन्द्र सरकार के अधीन आती है ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी। विवादित जमीन पर बन रहे हैं शौचालय।
विवादित है जमीन:
दरगाह के निकट सोलह खम्भा क्षेत्र की जिस भूखंड पर शौचालय बनाए जा रहे हैं वह भूखंड विवादित बताया जा रहा है। दरगाह से जुड़े कुछ लोगों ने भूखंड के मालिकाना हक को लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर कर रखी है। इस भूखंड पर दरगाह के दीवान सैय्यद जैनुल आबेदीन भी अपना दावा करते हैं। दरगाह कमेटी ने नगर निगम से जो नक्शा स्वीकृत करवाया है उसमें यह बताया है कि भूतल पर दरगाह दीवान का ऑफिस होगा, जबकि प्रथम तल पर शौचालय का निर्माण किया जाएगा। दरगाह कमेटी की अपील को लेकर दरगाह क्षेत्र में अनेक चर्चाएं हो रही है। चूंकि दरगाह कमेटी केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन काम करती है, इसलिए दरगाह कमेटी द्वारा दान की अपील किए जाने को गैर जरूरी बताया जा रहा है। एक ओर केन्द्र सरकार स्वच्छता अभियान के अंतर्गत करोड़ों रुपए का अनुदान दे रही है तो दूसरी ओर दरगाह कमेटी शौचालय निर्माण के लिए दान मांग रही है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि इन दिनों अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कोई दो हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। ऐसे में शौचालयों का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत भी करवाया जा सकता है। दरगाह कमेटी को विभिन्न प्रकार से भी दान की राशि प्राप्त होती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in