महिला मरीज की मौत पर अजमेर के क्षेत्रपाल अस्पताल में हंगामा।
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप।
============
22 जनवरी को अजमेर के पंचशील स्थित क्षेत्रपाल अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा हुए। अजमेर के मशहूर वकील प्रीतम सिंह सोनी ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी रानी सोनी को गत 4 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब डॉक्टरों ने कहा कि शरीर में ऑक्सीजन की कमी है। लेकिन शाम को गंभीर मानते हुए श्रीमती सोनी को वेंटीलेटर पर रख दिया गया। डॉक्टरों की ओर से यह भी नहीं बताया कि श्रीमती सोनी को क्या बीमारी है जिसकी वजह से वेंटीलेटर पर रखा गया है। कोई छह दिनों तक वेंटीलेटर पर रखने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने कहा दिया कि श्रीमती सोनी की मृत्यु हो गई है। तब शव देने से पूर्व तीन लाख रुपए की मांग भी की गई। सोनी ने बताया कि पत्नी के अंतिम संस्कार के कार्यों से निवृत्त होने के बाद वे आज अस्पताल में इलाज के आवश्यक कागजात लेने के लिए आए थे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने संतोष जनक व्यवहार नहीं किया। वे अपनी पत्नी के निधन से पहले ही दु:खी थे इस पर अस्पताल प्रबंधन के व्यवहार ने भी परेशान किया। वे अस्पताल प्रबंधन से यह जानने चाहते थे कि उनकी पत्नी की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई और जब वेंटीलेटर पर रखा गया तब क्या बीमारी थी। लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे प्रतीत होता है कि क्षेत्रपाल अस्पताल में पत्नी के इलाज में घोर लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से पत्नी की मृत्यु हुई। अस्पताल प्रबंधन के दुव्र्यवहार पर सोनी के समर्थकों ने हंगामा भी किया। कांग्रेस के नेता अमोलक सिंह छाबड़ा भी अस्पताल परिसर में मौजूद रहे और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन के रवैये की निंदा की। इस संबंध में क्षेत्रपाल अस्पताल का पक्ष जानने के लिए अस्पताल के मालिक डॉक्टर रमेश क्षेत्रपाल से सम्पर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रीसिव नहीं किया।
एस.पी.मित्तल) (22-01-2020)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)