अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर देशभक्ति के नारे गूंजे।

अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह के बाहर देशभक्ति के नारे गूंजे।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में निकली तिरंगी रैली। 

=============

25 जनवरी को अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के बाहर से गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में मुस्लिम समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। हाथ में तिरंगा झंडा लिए लोगों ने देशभक्ति के नारे लगाए। चूंकि दरगाह में जियारत के लिए रोजाना हजारों लोग बाहर से आते हैं, इसलिए बाहर से आने वाले जायरीन ने भी भारत माता की जय और जिंदाबाद के नारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुछ देर के लिए दरगाह क्षेत्र का माहौल देशभक्ति से परिपूर्ण हो गया। रैली के आयोजक हाजी मोहम्मद मेहमूद खान और नवाब हिदायतउल्ला ने बताया कि प्रतिवर्ष स्वतंत्रत व गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में दरगाह के बाहर से तिरंगा रैली निकाली जाती है। इस बार भी उसी परंपरा का निर्वाह किया गया है। रैली में ऊंटड़ा स्थित मदरसा की बालिकाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सत्तार खान, मौलाना अयूब कासमी, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, अल्पसंख्यक अधिकारी व कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हारूनी खान, क्षेत्र के डीएसपी रजत विश्नोई, थाना अधिकारी हेमराज आदि भी शामिल हुए।
(एस.पी.मित्तल) (25-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...