प्रदेश कांग्रेस के सदस्य राकेश शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर रावणा राजपूत समाज का अजमेर कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन।

प्रदेश कांग्रेस के सदस्य राकेश शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर रावणा राजपूत समाज का अजमेर कलेक्ट्रेट पर बड़ा प्रदर्शन।
मृतक विजय पंवार के परिजनों ने लगाया आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप।
पुलिस ने सख्त कार्यवाही के लिए 15 दिन का समय मांगा। 

==============
4 मार्च को अजमेर के कलेक्ट्रेट पर रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में समाज के लोगों का बड़ा प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे है कि किशनगढ निवासी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राकेश शर्मा और उसके रिश्तेदार जितेन्द्र शर्मा को तत्काल गिरफ्तार किया जाए। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए सोडाला ने कहा कि गत 26 फरवरी को फांसी लगाकर विजय पंवार ने जो आत्महत्या की उसके पीछे राकेश शर्मा की भूमिका रही है। पंवार ने राकेश शर्मा से ब्याज पर पैसे ले रखे थे। ब्याज की राशि को वसूलने के लिए ही विजय को तंग किया जा रहा था। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में भी आत्महत्या के लिए राकेश शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। इतना ही नहीं मरने से पहले विजय ने ऑडियो भी तैयार किया था। पुलिस को सारे सबूत दे दिए गए हैं, लेकिन फिर भी आरोपी राकेश शर्मा की अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई है। इससे रावणा राजपूत समाज में भारी रोष व्याप्त है। सोडाला ने कहा कि  कांग्रेस के शासन में दलितों और आम लोगों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। किशनगढ़ के मामले में तो सत्तारूढ़ पार्टी का नेता ही शामिल हैं। राकेश शर्मा यह नहीं समझे कि कांग्रेस सरकार की वजह से वे बच जाएंगे। रावणा राजपूत इस मुद्दे पर शांत नहीं बैठेगा। उन्होने कहा कि पुलिस के अधिकारियों ने 15 दिन का समय मांगा है, यदि 15 दिन में राकेश शर्मा और उसके रिश्तेदार की गिरफ्तार नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं इस मामले में जांच कर रहे किशनगढ़ के थानाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि मृतक के परिजन ने जो दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं, उन सबको लेकर जांच का काम चल रहा है। जल्द ही पुलिस किसी ठोस नतीजे पर पहुंचेगी। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में पुलिस निष्पक्षता के साथ काम कर रही है। किसी भी दोषी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। वहीं मृतक की पत्नी श्रीमती कविता पंवार ने भी आत्महत्या के लिए राकेश शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। इस पूरे प्रकरण में राकेश शर्मा से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। बताया जा रहा है कि शर्मा इन दिनों गोरधनजी तीर्थ स्थल की यात्रा पर गए हुए हैं।
(एस.पी.मित्तल) (04-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...