डायबिटीज के रोगियों के लिए कोरोना वायरस से भी खतरनाक है शराब और तम्बाकू का सेवन।

डायबिटीज के रोगियों के लिए कोरोना वायरस से भी खतरनाक है शराब और तम्बाकू का सेवन।
एसपी मित्तल टॉक शो में जाने माने डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. रजनीश सक्सेना ने डायबिटीज रोग और स्वास्थ्य मनुष्य के बारे में आंखें खोलने वाली जानकारियां दी।
डायबिटीज रोगी के लिए नंगे पैर चलना जानलेवा है। 

============
7 मार्च को राजस्थान के जाने माने डायबिटीज विशेष डॉ. रजनीश सक्सेना से एसपी मित्तल टॉक शो में सीधा संवाद हुआ। देश-विदेश में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय सेमीनारों में डायबिटीज पर शोध व्याख्यान देने वाले डॉ. सक्सेना ने टॉक शो में स्वास्थ्य मनुष्य के लिए आंखें खोलने वाली जानकारियां दी। कई बार मनुष्य को लगता है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य है और उसके शरीर में कोई रोग नहीं है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि वह अच्छी बात है कि मनुष्य स्वयं को स्वस्थ्य समझे, लेकिन बदली हुई परिस्थितियों में जो जीवन शैली है उसमें स्वस्थ्य लगने वाले मनुष्य को पता ही नहीं चलता कि उसे डायबिटीज जैसी घातक बीमारी है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि स्वस्थ्य मनुष्य को भी चालीस वर्ष की उम्र में अपने स्वस्थ्य की जांच करवानी चाहिए। यदि किसी व्यक्ति को डायबिटीज हो जाए तो आगे चल कर अनेक रोग हो सकते हैं। ऐसे में सतर्कता बेहद जरूरी है। डायबिटीज रोगी को अपने घर में भी नंगे पैर नहीं चलना चाहिए। जूते भी सुबह के बजाए शाम को खरीदना चाहिए, क्योंकि डायबिटीज के रोगी के पैर में सुबह और शाम को अंतर होता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर डायबिटीज के रोगियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरुरत है। डायबिटीज के रोगी जल्द कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। डायबिटीज के रोगी के लिए शराब और तम्बाकू का सेवन जानलेवा है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि योग और व्यायाम से डायबिटीज को नियंत्रण में रखा जा सकता है। दुनिया में चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा डायबिटीज रोगी है। डॉ. सक्सेना का यह इंटरव्यू यू-ट्यूब पर SPMittal Talk show तथा सोशल मीडिया के अन्य प्लेट फार्मों पर देखा जा सकता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए तो यह इंटरव्यू ज्ञानवर्धक है। साथ ही डायबिटीज जैसे रोगों से बचने के लिए स्वस्थ्य मनुष्य को भी यह इंटरव्यू देखना और समझना चाहिए।
(एस.पी.मित्तल) (07-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
https://youtu.be/IUot1Jv5ogI
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...