अजमेर की ऊसरी गेट चौकी पर हुई शराब-कबाब की पार्टी को पुलिस अधीक्षक ने गंभीर माना।
अजमेर की ऊसरी गेट चौकी पर हुई शराब-कबाब की पार्टी को पुलिस अधीक्षक ने गंभीर माना।
पार्टी में चौकी प्रभारी के साथ सटोरिए, अदतन अपराधी, शराब कारोबारी, कॉलेज शिक्षक, व्यापारी आदि भी मदहोश।
होली के मौके पर 11 मार्च को अजमेर शहर की ऊसरी गेट पुलिस चौकी में हुई शराब-कबाब की पार्टी को जिला पुलिस अधीक्षक कुवर राष्ट्रदीप सिंह ने गंभीर माना है। 19 मार्च को शराब-कबाब पार्टी की जानकारी मिलते ही एसपी ने जांच के आदेश दे दिए। एसपी के आदेश के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसपी ने भी माना कि पुलिस चौकी में ऐसी पार्टी का होना गंभीर बात है। दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जल्द ही सख्त कार्यवाही की जाएगी। ऐसी कोई वारदात बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिससे पुलिस की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता हो। माना जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैये के बाद चौकी प्रभारी राजाराम और फोटो में नजर आ रहे पुलिस कर्मियों पर निलंबन की गाज गिरेगी। असल में चौकी परिसर में हुई शराब-कबाब की पार्टी में क्षेत्र के आदतन अपराधी, शराब कारोबारी, सटोरिए आदि के साथ-साथ चौकी प्रभारी राजाराम और कुछ पुलिस कर्मी मदहोश देखे गए। गंभीर बात ये है कि यह सब चौकी परिसर में खुलेआम हुआ। चूंकि पार्टी में डांस और हुडदंग का माहौल खुले में था, इसलिए मोबाइल से वीडियो भी बनाए गए। सटोरिए और आदतन अपराधियों के लिए तो यह गर्व की बात थी कि वे चौकी प्रभारी के साथ पुलिस चौकी में ही वो सब कुछ कर रहे हैं, जो कानून की दृष्टि से निषेध माना जाता है। जिस पुलिस पर ध्वनि प्रसारण को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी है, वही पुलिस जोर जोर से डीजे बजवा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पार्टी में शामिल किसी को भी कानून का डर नहीं था। जब अपराधी और पुलिस मिलकर कोई पार्टी कर रहे हों, तब किस बात का डर होगा? यही वजह है कि पुलिस के ऐसे हुडदंग को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सिंह ने गंभीर माना है। मालूम हो कि ऊसरी गेट पुलिस चौकी अजमेर शहर की नाक माने जाने वाले क्लॉक टावर थाने के अधीन आती है। क्लॉक टावर थानाधिकारी सूर्यभान सिंह का पिछले दिनों हार्ट की एंजीयोग्राफी हुई थी इसलिए वे 11 मार्च को अवकाश पर थे। थानाधिकारी ने भी पुलिस चौकी में हुई ऐसी पार्टी को गंभीर माना है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in