कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अजमेर सहित राजस्थान के 12 जिलों के 39 चर्चों में सामूहिक प्रार्थना पर रोक।

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अजमेर सहित राजस्थान के 12 जिलों के 39 चर्चों में सामूहिक प्रार्थना पर रोक।
कैथोलिक समुदाय के धर्मगुरु बिशप पॉयस थॉमस डिसूजा ने पादरियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। 

============

कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर अजमेर सहित राजस्थान के 12 जिलों के छोटे बड़े 39 चर्चों में सामूहिक प्रार्थना पर रोक लगाई गई है। इस संबंध में अजमेर धर्म प्रांत के धर्मगुरु बिशप पायस थॉमस डिसूजा ने सभी चर्चों के पादरियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। बिशप डिसूजा ने बताया कि कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य सरकार ने जो पाबंदिया लगाई है, उन सब का पालन कैथोलिक समुदाय से जुड़े चर्च और अन्य धार्मिक स्थलों पर होगा। धारा 144 को देखते हुए  चर्चों में सामूहिक प्रार्थना को स्थगित किया गया है। प्रभु यीशु मसीह को मानने वाले चर्चों में प्रवेश तो कर सकेंगे, लेकिन 300-400 श्रद्धालु एक साथ प्रार्थना नहीं कर पाएंगे। बिशप डिसूजा ने कहा कि कैथोलिक समुदाय की सभी संस्थाओं में सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप ही काम होगा। कैथोलिक समुदाय के अजमेर धर्मप्रांत में अजमेर, जिला के साथ-साथ पाली, जोधपुर, बाड़मेर जैसलमेर, कोटा, बूंदी झालावाड़ा, सिरोही, टोंक, बारा व जालौर जिले आते हैं।
सराहनीय कदम:
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बिशप डिसूजा ने सराहनीय कदम उठाया है। बिशप डिसूजा ने धार्मिक भावनाओं से ऊपर उठकर लोगों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बिशप डिसूजा के इस निर्णय की प्रशंसा अब ईसाई समुदाय के साथ-साथ सर्वसमाज में हो रही है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पुष्कर के विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद कर दिया है। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में भी स्वच्छता को प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि कोरोना वायरस की दहशत से दरगाह आने वाले जायरीन की संख्या में पचास प्रतिशत की कमी आई है। हालांकि अभी दरगाह में जायरीन के प्रवेश पर रोक नहीं लगाई गई है। लेकिन दरगाह में प्रवेश करने वाले जायरीन की स्क्रीनिंग की जा रही है। सम्पूर्ण दरगाह परिसर में कैमिकल छिड़काव किया जा रहा है।
(एस.पी.मित्तल) (19-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...