आखिर चकाचौंध वाली पार्टी में क्यों गए वसुंधरा राजे और उनका परिवार?

आखिर चकाचौंध वाली पार्टी में क्यों गए वसुंधरा राजे और उनका परिवार?
भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह से मिलने वाले सांसदों और अधिकारियों ने स्वयं को आईसोलेटेट किया। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज। 

============

ईश्वर से प्रार्थना की जानी चाहिए कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह, बहु श्रीमती निहारिका सिंह और पोते विनायक को कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हो। हालांकि अभी राजे और परिवार के सदस्य अपने घरों में आइसोलेशन पर है। यानि किसी से भी मिलना जुलना बंद है। लेकिन सवाल उठता है कि राजे और उनका परिवार लखनऊ की चकाचौंध वाली पार्टी में क्यों गया? राजे स्वयं दस वर्षों तक राजस्थान की मुख्यमंत्री रही हैं और उनका बेटा तीसरी बार सांसद बना है। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सरकारी तंत्र बार बार सामूहिक समारोह से बचने की सलाह दे रहा है तब सवाल उठता है कि राजे और उनका परिवार लखनऊ की उस पार्टी में क्यों गए, जिसमें चार सौ से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे? सवाल यह भी है कि जब सत्तारूढ़ पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद ही अपने प्रधानमंत्री की अपील को नहीं मानेंगे, तब आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है? राजे के परिवार ने स्वयं को तो मुसीबत में डाला ही है, साथ ही अनेक सांसदों, अधिकारियों यहां तक की  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी परेशानी में डाल दिया है। लखनऊ की पार्टी के बाद संसद में जो सांसदगण दुष्यंत सिंह से मिले, उन सभी ने स्वयं को आईसोलेटेट कर लिया है। अब यदि राजे और उनके परिवार के सदस्य संक्रमित निकलते हैं तो सरकार के सामने बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी कनिका ने लखनऊ की पार्टी में भाग लिया। कनिका के संक्रमण की जानकारी भले ही राजे को नहीं हो, लेकिन एक जिम्मेदार राजनेता होने के नाते उन्हें चकाचौंध वाली पार्टी में भाग लेने से बचना चाहिए था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के आम नागरिकों से जनता कफ्र्यू की उम्मीद तो करते हैं, लेकिन अपनी ही पार्टी के बड़े नेताओं को पार्टियों में भाग लेने से नहीं रोक पाते हैं।
(एस.पी.मित्तल) (21-03-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...