कॉमेडियन भारती और उसके पति की गिरफ्तारी पर क्या कहेंगी सपा की सांसद जया बच्चन? वाकई मुम्बई का फिल्म उद्योग ड्रग्स के नशे में डूबा हुआ है। फिल्मी कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले अभी भी बचे हुए हैं। फिल्म उद्योग को नशा मुक्त करने के लिए क्या सीएम उद्धव ठाकरे कोई अभियान चलाएंगे?
सलमान खान के बिग बॉस से लेकर कपिल शर्मा के टीवी सीरियलों में लोगों को हंसाने वाली मोटी काया की भारती सिंह और उसके पति हर्ष लिबाचिया को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मुम्बई में गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो के अधिकारियों को भारती के घर से 86 ग्राम ड्रग्स (गंजा) मिला। दोनों ने कबूल किया है कि वे ड्रग्स का सेवन करते हैं। भारती और उसके पति की गिरफ्तारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुम्बई के फिल्म उद्योग में किस तरह ड्रग्स का कारोबार और सेवन होता है। अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के बाद जब अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म उद्योग में नशे के कारोबार की बात उठाई थी तो समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व अभिनेत्री जया बच्चन ने कंगना की ओर से इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते है। जया का कहना रहा कि मुम्बई आकर फिल्मों में पैसा कमाते हैं और मुंबई को ही बदनाम करते हैं। उस समय जया के बयान का उन लोगों ने समर्थन किया जो फिल्म उद्योग को अपनी बपौती समझते हैं। सबको पता है कि ड्रग्स का सेवन बहुत बुरा है, लेकिन फिर भी कई लोग इस बुराई के साथ खड़े हो जाते हैं। जिस तरह भारती के घर से 86 ग्राम गंजा बरामद हुआ, उससे प्रतीत होता है कि फिल्मी कलाकार ड्रग्स के कितने आदि हो चुके हैं। पूर्व फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादूकोण से भी एनसीबी ने पूछताछ की। वाट्सएप पर ड्रग्स मांगने के मामले में तो कई कलाकार उलझे हुए हैं। दावा किया जाता है कि फिल्म और टीवी सीरियलों के माध्यम से कलाकार लोगों का मनोरंजन करते हैं, लेकिन पता चल रहा है कि मनोरंजन करने वाले कलाकार खुद नशे में डूबे हुए है। जाहिर है कि फिल्म उद्योग में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। इस कारोबार के पीछे बड़ी हस्तियां खड़ी हैं। एनसीबी को अब ड्रग्स सप्लायरों को पकडऩा चाहिए। हालांकि इस काले कारोबार को खत्म करने की जिम्मेदारी महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि ठाकरे एनसीबी की जांच पड़ताल से ही खुश नहीं है। मौजूदा समय में तो महाराष्ट्र सरकार एनसीबी को कोई सहयोग नहीं कर रही है, उल्टे एनसीबी की जांच पर अंगुली उठाई जा रही है। यदि मुम्बई फिल्म उद्योग को बचाना है तो नशे से मुक्त करना होगा। मुम्बई में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो उभरते हुए कलाकारों खास लड़कियों को पहले तो नशे की लत लगाते हैं और फिर उन्हें अपने इशारें पर नचाते हैं। अभिनेत्री कंगना ने ऐसे गिराहों की ओर ही इशारा किया था तो महाराष्ट्र सरकार के इशारे पर कंगना का मुम्बई का दफ्तर ही तोड़ दिया। अब महाराष्ट्र की पुलिस आए दिन कंगना को समन जारी कर रही है। नशे के कारोबार को समाप्त करने की ज्यादा जिम्मेदारी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार की है।
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511