मानव सेवा को समर्पित है पुष्कर के जोगणियां धाम के उपासक आदरणीय भंवर जी। ज्योतिष के क्षेत्र में सिद्धि।
हिन्दुओं के तीर्थ स्थल पुष्कर स्थित आरडीएसएमटी कॉलोनी में बने जोगणियां धाम के उपासक आदरणीय भंवर जी का 62वां जन्मदिन उनके चाहने वाले तीन दिसम्बर को मना रहे है। कोरोना संक्रमण की वजह से जोगणियां धाम पर बहुत सादगी से जन्मदिन मनाया जा रहा है। चाहने वाले मोबाइल नम्बर 9462429453 या 8078624852 पर अपनी शुभकामनाएं भंवर जी को दे सकते हैं। यूं तो बहुत से लोग अपना जन्म दिन मनाते हैं, लेकिन भंवरजी का जन्मदिन इसलिए मायने रखता है कि उनका जीवन मानव सेवा को समर्पित है। बहुत कम समय में जोगणियां धाम ने मानव सेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। यूं तो पुष्कर तीर्थ में जगतपिता ब्रह्माजी का ऐतिहासिक मंदिर और पवित्र सरोवर भी है, जहां लाखों श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन जोगणियां धाम के माध्यम से हजारों ज़रूरतमंद लोग राहत प्राप्त करते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के समय भंवरजी की प्रेरणा से जोगणियां धाम से जरुरतमंदों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया गया। इसके अतिरिक्त नकद राशि और कपड़े भी उपलब्ध करवाए गए। कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार बाबा रामदेव के मेले के अवसर पर भंडारा नहीं लग सका, लेकिन जोगणियां धाम से लगातार जरुरतमंद लोगों की मदद की गई। भले ही इस बार कार्तिक माह में पुष्कर में पंचतीर्थ स्नान फीका रहा हो, लेकिन जोगणियां धाम में 25 से 30 नवम्बर तक धार्मिक आयोजन हुए। श्रीमती प्रभाती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को प्रतिमाह आर्थिक मदद भी की जाती है। धाम के उपासक भंवरजी राजस्व मंडल में सांख्यिकी विभाग के निदेशक के पद से वर्ष 2019 में सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार से प्राप्त होने वाली पेंशन की राशि भी परोपकार के कार्यों पर ही खर्च होती है। भंवरजी को ज्योतिषाशास्त्र से सिद्धि प्राप्त है। उनके द्वारा की गई भविष्यवाणियां हमेशा सच निकलती है। लेकिन अपनी इस सिद्धि पर उन्हें जरा भी गुमान नहीं है। हर व्यक्ति से भंवरजी बेहद ही सरलता से मुलाकात करते हैं। भंवरजी चाहते तो ज्योतिष की सिद्धि से करोड़ों रुपया कमा सकते थे, लेकिन अपनी सिद्धि को उन्होंने कभी कमाई का जरिया नहीं बनाया। यही वजह है कि आज ज्योतिष के क्षेत्र में भी भंवरजी का नाम सम्मान से लिया जाता है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भंवरजी को जो सिद्धि प्राप्त उसका फायदा लम्बे समय तक अधिक से अधिक लोगों को मिलता रहे। ईश्वर की कृपया से सामाजिक सरोकार के कार्य होते रहे।
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511