कोरोना नहीं होने की वैक्सीन लगवाने के 15 दिन बाद हरियाणा के मंत्री अनिल विज संक्रमित हुए। अब अंबाला के अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवा रहे हैं। रोहतक पीजीआई में तैयार हुई थी वैक्सीन।
कोरोना संक्रमित होने के बाद पांच दिसम्बर को हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। कोरोना से संक्रमित नहीं हो, इसलिए विज ने गत 20 नवम्बर को वैक्सीन लगवाई थी। यह वैक्सीन हरियाणा के रोहतक स्थित पीजीआई सेंटर पर तैयार हुई। सेंटर के वैज्ञानिकों को वैक्सीन का ट्रायल करना था। लोगों में वैक्सीन को लेकर कोईभ्रम नहीं हो, इसलिए मंत्री विजने स्वयं को प्रस्तुत किया। तब मीडिया में बांह पर इंजेक्शन लगवाते हुए अनिल विज के फोटो भी प्रसारित हुए। इंजेक्शन लगाने के बाद 4 दिसम्बर को विज की जांच की गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विज कोरोना संक्रमित है, इसकी जानकारी खुद विज ने ही ट्वीटर पर दी है। विज के पॉजिटिव होने के बाद वैक्सीन के ट्रायल पर भी सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला इसलिए भी गंभीर है कि सरकार के मंत्री से जुड़ा हुआ है। केन्द्र सरकार की ओर से वैक्सीन तैयार होने का दावा किया जा रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि कुछ हफ्तों में कोरोना को नियंत्रित करने वाली वैक्सीन आ जाएगी। सरकारी दावों के बीच राज्य सरकारों ने वैक्सीन वितरण की तैयारियां भी शुरू कर दी है। जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक भी हो गई। यह भी तय हो गया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस के जवानों आदि को वैक्सीन दी जाएगी। लेकिन 5 दिसम्बर को जिस तरह एक मंत्री की रिपोर्ट सामने आई है उससे सरकारी दावों पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। ताजा मामले में हरियाणा सरकार और रोहतक की पीजीआई को जल्द से जल्द स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पीजीआई के वैज्ञानिकों को यह भी बताना चाहिए कि अनिल विज के साथ और कितनों को ट्रायल के दौरान वैक्सीन दी गई तथा वैक्सीन लेने वाले कितने व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सवाल यह भी है कि क्या रोहतक की पीजीआई ने वैक्सीन तैयार करने और ट्रायल के लिए लोगों को देने के लिए सरकार से अनुमति ली थी? सरकार ने किन परिस्थितियों पर पीजीआई को ट्रायल की अनुमति दी। जिन लोगों को वैक्सीन दी गई अब उनकी स्थिति कैसी है?S.P.MITTAL BLOGGER (05-12-2020)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogBlog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9509707595To Contact- 9829071511