अजमेर में आईपीएल की तर्ज पर होगा आरसीएल। क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया जाएगा।

आईपीएल मैचों की तर्ज पर अजमेर में भी रॉयल क्रिकेट लीग (आरसीएल) करवाई जा रही है। क्रिकेट की यह प्रतियोगिता अजमेर में 27 फरवरी से शुरू होगी। इस प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों को आईपीएल में मिलने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को कोरोना काल से उबारना है। पहले लॉकडाउन और फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का असर अजमेर पर भी पड़ा। युवाओं के उत्सावर्धन के लिए बड़े पैमाने पर आरसीएल प्रतियोगता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से अजमेर को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया जाएगा। इन दिनों राष्ट्रीय स्तर पर स्वेच्छता सर्वेक्षण चल रहा है, इसमें अजमेर भी शामिल है। स्वच्छता अभियान का जनजागरण प्रतियोगिता स्थल पर किया जाएगा। अजमेर देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल हैं जो केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना में है। इन दिनों अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी के कार्य चल रहे हैं। आनासागर के चोरों आकर्षक पाथवे बनाया जा रहा है तो शहर के यातायात के दबाव को कम करने के लिए ऐलिवेटेड रोड बन रहा है। इसके अतिरिक्त खेल स्टेयिम के कार्य भी हो रहे हैं। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने के अंतर्गत रॉयल क्रिकेट लीग का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश भर के क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अजमेर की ओर आकर्षित किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर खिलाडिय़ों में उत्साह है। प्रतियोगिता को लेकर अन्य जानकारी मोबाइल नम्बर 9214003786 पर नवाब हिदायतउल्ला, 8000266548 पर सैय्यद मुजाहिद अली तथा 9828817229 पर नवाब हाशमी से ली जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (07-01-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- spmittalbloggerBlog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9509707595To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...