राजस्थान की 14 यूनिवर्सिटी के पांच लाख विद्यार्थियों को संशोधित पाठ्यक्रम का इंतजार। कॉलेज तो खोल दिए लेकिन गाइड लाइन जारी नहीं की। आखिर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की घोषणा के क्या मायने हैं।

कोरोना काल के उभरते हुए राजस्थान में भी सरकार ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को 18 जनवरी से खोल दिया है। लेकिन अभी तक भी संशोधित पाठ्यक्रम को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि सीबीएसई और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर पाठ्यक्रम में कटौती की जाएगी। लेकिन पाठ्यक्रम कटौती को लेकर सरकार ने अभी तक भी गाइड लाइन जारी नहीं की है। हालांकि यूनिवर्सिटी स्वयतशासी संस्था है और अपने स्तर पर पाठ्यक्रम में कटौती कर सकती है। लेकिन जब यूनिवर्सिटी के वाइंस चांसलर के पदों पर राजनीतिक नजरिए से नियुक्तियां होती है, जब किसी भी वाइंस चांसलर में इतनी हिम्मत नहीं की कि वह अपने स्तर पर पाठ्यक्रम में कटौती कर दे। इन दिनों राजस्थान में सभी महकमों की कमान मुख्यमंत्री सचिवालय ने ही संभाल रखी है। भले ही उच्च शिक्षा मंत्री ने पाठ्यक्रम कटौती की घोषणा कर दी हो, लेकिन गाइड लाइन सीएमआर से ही जारी होगी। सरकार के द्वारा गाइड लाइन जारी नहीं होने से प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी से जुड़े पांच लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में गत वर्ष अगस्त माह से ही कॉलेज के विद्यार्थी भी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। अब जब सरकार ने पाठ्यक्रम में कटौती की घोषणा कर दी है, तब सवाल उठता है कि विद्यार्थी कौन सी पढ़ाई करें? अब तक जो पढ़ाई की है यदि उसमें से किन्हीं भाग को हटा दिया गया तो फिर क्या होगा? राजस्थान में उच्च शिक्षा का ढर्रा पहले से ही बिगड़ा हुआ है और अब नई व्यवस्था से हालात और खराब हो गए हैं। यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के शिक्षकों के बीच यह समझ में नहीं आ रहा कि विद्यार्थियों को कौन से पाठ पढ़ाए जाए। पाठ्यक्रम को लेकर शिक्षकों के सामने भी असमंजस की स्थिति है। सामान्य शिक्षा सत्र में मार्च माह में परीक्षाएं शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से मई जून में परीक्षाएं होने की उम्मीद जताई जा रही है। यदि मई जून में भी परीक्षाएं होती हैं, तो सरकार को संशोधित पाठ्यक्रम के बारे में जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER (22-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511