अजमेर के उद्योगपति और श्री भगवती इंजीनियरिंग के सीएमडी यशवंत शर्मा ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपए दिए। 11 लाख रुपए नरेश चप्पल वाले, ढाई लाख रुपए जुगल किशोर शर्मा तथा डेढ़ लाख रुपए सुभाष काबरा ने भी दिए। अजमेर में अब तक 3 करोड़ रुपए एकत्रित। एक फरवरी से घर-घर जाकर होगा धनसंग्रह।
अजमेर स्थित देश की सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित औद्योगिक ईकाई श्री भगवती इंजीनियरिंग के सीएमडी यशवंत शर्मा ने अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए 51 लाख रुपए का सहयोग दिया है। यशवंत शर्मा का कहना है कि भगवान की कृपा से ही उन्हें यश और समृद्धि मिली है। मालूम हो कि यशवंत शर्मा ने इंजीनियरिंग की कोई डिग्री हासिल नहीं की है, लेकिन आज वे ग्रेनाइट पत्थर को काटने वाली ऑटोमेटिक डायमंड मशीन का निर्माण करते हैं। यशवंत ने अपनी इंजीनियरिंग से चीन की डायमंड मशीनों को पीछे छोड़ दिया है। यशवंत की फैक्ट्री में तैयार होने वाली मशीनों की मांग देशभर में है। इसलिए एक वर्ष की वेटिंग चल रही है। यशवंत सामाजिक क्षेत्र में भी अग्रणिय रहते हैं। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बनाए गए सेवानिधि अभियान से जुड़े और सेवा भारती के प्रांत सहमंत्री मोहन खंडेलवाल ने बताया कि अजमेर महानगर में अब तक 3 करोड़ रुपए मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित कर लिए गए हैं। रामभक्तों में मंदिर निर्माण को लेकर बेहद उत्साह है। यही वजह है कि आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न लोग स्वैच्छा से मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। अभियान के अंतर्गत ही 26 जनवरी को एक कार्यक्रम साध्वी अनादि सरस्वती की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसी कार्यक्रम में रामगंज स्थित नरेश चप्पल वालों ने 11 लाख रुपए की राशि दी। इसी प्रकार ढाई लाख रुपए जुगल किशोर शर्मा, डेढ़ लाख रुपए सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष काबरा ने भी दिए। इस अवसर पर साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला मंदिर करोड़ों रामभक्तों की आस्था से जुड़ा हुआ है। छोटे से छोटा राम भक्त भी सहयोग को आतुर है, चूंकि यह मंदिर आधुनिक तकनीक से बड़े स्तर पर बन रहा है,इसलिए धन की ज्यादा आवश्यकता है। रामभक्तों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद है कि मंदिर निर्माण में धन की कोई कमी नहीं रहेगी। अजमेर के सुप्रसिद्ध चार्टेटेड एकाउंटेंट अजीत अग्रवाल ने बताया कि व्यापारिक और औद्योगिक क्षेत्र में भी मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह बना हुआ है, यही वजह है कि अजमेर की अधिकांश औद्योगिक ईसाईयों के मालिक मंदिर निर्माण में अपना सहयोग कर रहे हैं। खंडेलवाल ने बताया कि 1 फरवरी से 15 फरवरी तक धन संग्रह के लिए प्रत्येक घर से सम्पर्क किया जाएगा। अजमेर में एक लाख परिवारों से संपर्क करने की योजना है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9352008347 पर मोहन खंडेलवाल से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511