विधायक वासुदेव देवनानी की शिकायत पर अजमेर नगर निगम के चुनाव में 10 बागी उम्मीदवारों को भाजपा से निष्कासित किया। दक्षिण क्षेत्र के बागियों के निष्कासन का इंतजार। केकड़ी के पालिका चुनाव में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने निवर्तमान पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल को निकम्मा बताया। किशनगढ़ में निर्दलीय विधायक सुरेश टाक के उम्मीदवारों ने भाजपा और कांग्रेस को उलझाया।
अजमेर उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी की शिकायत पर शहर जिला भाजपा के अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा ने नगर निगम चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लडऩे वाले 10 भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। ये सभी बागी उम्मीदवार उत्तर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले वार्डों के हैं। 80 में से 36 वार्ड उत्तर क्षेत्र में आते है, जबकि शेष दक्षिण शेष के हैं। हालांकि दक्षिण क्षेत्र में आने वाले अनेक वार्डों में भाजपा के बागी उम्मीदवार हैं, लेकिन अभी दक्षिण क्षेत्र के बागी उम्मीदवारों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर क्षेत्र के विधायक देवनानी ने बागी उम्मीदवारों के बारे में सख्त रुख अपनाया है। असल में नाम वापसी की तिथि से पहले विधायक देवनानी ने सभी बागी उम्मीदवारों से नाम वापस लेने का आग्रह किया था। विधायक के आग्रह के बाद भी 10 कार्यकर्ताओं ने नाम वापस नहीं लिया। जो भाजपा कार्यकर्ता अधिकृत उम्मीदवारों के समक्ष चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी शिकायत विधायक देवनानी ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से की थी। शहर अध्यक्ष डॉ. हाड़ा ने पूनिया और चुनाव प्रभारी अरुण चतुर्वेदी के निर्देश पर ही बागी उम्मीदवारों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासन करने का आदेश जारी किया है। इनमें वार्ड संख्या 5 के नीतराज कच्छावा, वार्ड 6 के कुंदन वैष्णव, वार्ड 15 के मनोज मूरजानी, वार्ड 14 के गोपाल चौहान, वार्ड 14 की ही डिंपल चौहान, प्रदीप, वार्ड 67 की श्रीमती इंदू राठी, वार्ड 76 के सुरेश माथुर, वार्ड 70 के पुष्पेन्द्र गौड व वार्ड 80 की श्रीमती प्रेमलता बुगलिया है।
निवर्तमान अध्यक्ष को निकम्मा बताया:
केकड़ी के विधायक और प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघुा शर्मा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी और भाजपा के नेता अनिल मित्तल पर लगातार हमले कर रहे हैं। रघु शर्मा के प्रभाव से मित्तल के विरुद्ध जो मुकदमें दर्ज हुए उन सभी में मित्तल को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। चूंकि केकड़ी नगर पालिका के चुनाव भी 28 जनवरी को होने हैं, इसलिए जुबानी जंग भी जारी है। चुनावी सभाओं में रघु शर्मा अनिल मित्तल को नगर पालिका का निकम्मा अध्यक्ष भी बता रहे हैं। शर्मा का कहना है कि विकास की दुहाई देकर मित्तल अब अपनी पत्नी के लिए वोट मांग रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि मित्तल ने अपने कार्यकाल में केकड़ी का विकास नहीं करवाया। वहीं अनिल मित्तल का कहना है कि रघु शर्मा पालिका चुनाव में अपनी हार से घबरा गए हैं,इसलिए औछे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। रघु शर्मा मेरे लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे वैश्य समाज में तो आक्रोश है ही साथ ही सर्वसमाज में नाराजगी है। केकड़ी की जनता को पता है कि मैंने पिछले पांच वर्ष में केकड़ी की कितना विकास करवाया है। रघु शर्मा ने केकड़ी में भय और आतंक का माहौल बना दिया है, जिसका जवाब केकड़ी की जनता 28 जनवरी को देगी।
कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार उलझे:
अजमेर जिले की किशनगढ़ नगर परिषद के 60 वार्डों में भी 28 जनवरी को चुनाव होने हैं। किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टाक ने प्रगति मंच बना कर 42 वार्डों में उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। इससे कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के सामने चुनौती खड़ी हो गई है। कई वार्डों में भाजपा के उम्मीदवारों का मुकाबला विधायक के प्रगति मंच के उम्मीदवारों से है। इस चुनाव में विधायक टाक की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि टाक प्रदेश स्तर पर कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे हैं। लेकिन वहीं अपने निर्वाचन क्षेत्र किशनगढ़ में नगर परिषद के चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशियों को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। जानकार सूत्रों के अनुसार अनेक वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों की हार का कारण विधायक टाक के उम्मीदवार ही बनेंगे।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-01-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511