अजमेर के मदारगेट बाजार में एक साथ 5 दुकानों के ताले टूटे, लेकिन चोरी की बड़ी वारदात नहीं हुई। छतों के दरवाजे तोड़कर दुकानों में घुसे चोर।

अजमेर शहर के बीचों बीच बसे मदार गेट बाजार में 8 मार्च की रात को एक साथ पांच दुकानों के ताले टूट गए। लेकिन चोरी की बड़ी वारदात नहीं हुई। चोर नकदी की लालच में दुकानों में घुसे लेकिन किसी भी दुकान में बड़ी मात्रा में नकदी नहीं मिली। अलबत्ता कुछ दुकानों में रखे 10 रुपए के नोट की गढ्ढी और महंगे रेडीमेड कपड़े ले जाने में चोर सफल रहे। कपड़े भी अधिक मात्रा में ले जाने की बजाए चोरों ने अपने पहनने के लिए जींस टीशर्ट शर्ट आदि की चोरी की। लेकिन इस चोरी के लिए चोरों ने पांच दुकानों के कम से कम पचास ताले और बीस दरवाजें को तोड़ दिया। जाना जा रहा है कि दरवाजों को तोडऩे में काफी समय चोरों को लगा है। चूंकि रात के समय सभी दुकानों के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, इसलिए चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है। पुलिस का मानना है कि बीके रेडीमेड के पीछे हो रहे निर्माण कार्य की ओर से चोरों ने छतों से दुकानों में प्रवेश किया और फिर एक के बाद एक पांच दुकानों के ताले और दरवाजे तोड़ दिए। जिन दुकानों के दरवाजे टूटे उनमें चंदीराम शोरूम, आरएन स्टोर, हिंगा बद्रर्स, धीरज रेडीमेड और बीके रेडीमेड शामिल हैं। मदार गेट स्थित चंदीराम शोरूम के मालिक भगवान चंदीराम ने बताया कि चोरों ने छतों पर लगे मजबूत शटर को भी तोड़ दिया है। इससे प्रतीत होता है कि चोर दरवाजे और ताले तोडऩे के एक्सपर्ट हैं। इन सभी दुकानों की छत आपस में जुड़ी हुई हैं। चोरों ने सभी दुकानों के केश काउंटर की तलाशी ली है। वहीं क्लॉक टावर पुलिस स्टेशन के प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि भले ही चोरी की बड़ी वारदात नहीं हुई हो, लेकिन एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटना गंभीर बात है। कुमावत ने दुकानदारों से भी अपील की कि वे रात के समय सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने की व्यवस्था करें। असल में दुकान बंद करते समय अधिकांश दुकानदार लाइट बंद कर देते हैं, इसलिए कैमरे भी बंद हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि मदार गेट बाजार में चालू कैमरों की फुटेज की जांच कर चोरों के बारे में जानकारी एकत्रित की जाएगी। यहां यह उल्लेखनीय है कि मदार गेट बाजार रेलवे स्टेशन के ठीक सामने हैं और ट्रेनों से उतरने वाले अधिकांश जायरीन मदार गेट बाजार से गुजर कर ही ख्वाजा साहब की दरगाह तक पहुंचते हैं। ऐसे में रात के समय में भी बाजार में चहल पहल रहती है। एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटने से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। श्री व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद शर्मा से मांग की है कि रात्रि के समय बाजारों में पुलिस गश्त को और मजबूत किया जाए। 

S.P.MITTAL BLOGGER (09-03-2021)

Website- www.spmittal.in

Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog

Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11

Blog- spmittal.blogspot.com

To Add in WhatsApp Group- 9602016852

To Contact- 9829071511  

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...