अजमेर में अग्रसेन सर्किल नहीं महावीर सर्किल बजरंगढ़ सर्किल सहित 32 सर्किलो को हटाया या छोटा किया जाएगा । अंबेडकर सर्किल भी दायरे में। चौराहों पर लगेंगी ट्रैफिक लाइटे। इनकम टैक्स , डीसी ऑफिस, पीडब्ल्यूडी, जिला न्यायालय की जमीन के साथ-साथ मिलिट्री स्कूल की दीवार भी पीछे होगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के एडिशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने शहरवासियों से सहयोग मांगा। चौराहों का काम आमसहमति से हो-विधायक देवनानी, भदेल व मेयर हाड़ा।

अजमेर की स्मार्ट सिटी परियोजना के एडिशनल चीफ इंजीनियर अविनाश शर्मा ने कहा है कि सिर्फ सूचना केंद्र के निकट अग्रसेन सर्किल को ही नहीं हटाया जा रहा, बल्कि शहर के 32 चौराहों को हटाया या छोटा किया जाएगा, इनमें गंज स्थित महावीर सर्किल और बजरंगगढ़ चौराहा भी शामिल है। मौजूदा समय में ऐसे चौराहों पर बड़े-बड़े सर्किल बने हुए हैं जिसकी वजह से यातायात में बाधा उत्पन्न होती है। शहर के प्रमुख 32 चौराहों व चौराहों पर ट्रैफिक लाइटें भी लगाई जाएंगी, क्योंकि अग्रसेन सर्किल को पूरी तरह हटाया जा रहा है। इसलिए सर्किल पर लगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के लिए सूचना केंद्र के मोड़ पर वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया गया है। जहां तक अंबेडकर सर्किल का सवाल है तो रोडवेज बस स्टैंड से निकलने वाली बसों की वजह से भी यातायात प्रभावित होता है। बसों को चौराहों से घूम कर जयपुर की ओर जाना होता है। यदि सहमति बनेगी तो सर्किल को छोटा किया जाएगा, लेकिन अंबेडकर जी की प्रतिमा चौराहे पर ही लगी रहेगी। शर्मा ने कहा कि पूर्व मेडिकल कॉलेज के चौराहे के रुद्रदत्त मिश्रा सर्किल को भी छोटा किया जाएगया। क्रांतिकारी रहे रूद्र दत्त मिश्रा की पुत्री डॉ स्नेहलता मिश्रा की सहमति से सर्किल को छोटा किया गया और अब इस चौराहे पर यातायात सुगम हो गया है। शर्मा ने अग्रवाल समाज के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह पहले वैकल्पिक स्थान का जायजा ले शहर के विकास में सभी सर्किलो पर कार्यवाही हो रही है। जयपुर रोड स्थित जिला न्यायालय के तिराहे से लेकर डीसी ऑफिस तक के मार्ग को भी चौड़ा किया जाएगा, इसके लिए इनकम टैक्स पीडब्ल्यूडी डीसी ऑफिस और जिला न्यायालय की दीवारों को भी पीछे किसका या जाएगा। इन विभागों के अधिकारियों के साथ सकारात्मक वार्ता चल रही है। इतना ही नहीं जिला न्यायालय के आगे मिलिट्री स्कूल की दीवार भी पीछे की जा रही है। इंजीनियर शर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में अजमेर शहर में यातायात का दबाव और बढ़ेगा। ऐसे में शहर भर की सड़कें चौड़ी होनी चाहिए, किसी भी शहर को स्मार्ट बनाने में सड़कों का चौड़ा होना जरूरी है। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत प्रमुख बाजारों में पार्किंग के लिए भी स्थान चिन्हित किए गए हैं। स्टेशन रोड स्थित मोइनिया इस्लामिया स्कूल के खेल मैदान पर अंडर ग्राउंड पार्किंग की योजना है। इसी प्रकार मदार गेट पर कस्तूरबा अस्पताल, नया बाजार में पशु चिकित्सालय तथा पड़ाव केईएम सराय में पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। प्रयास है कि संबंधित बाजारों के दुकानदारों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हो, उन्होंने कहा कि पीआर मार्ग स्टेशन रोड और कचहरी रोड पर एलिवेटेड रोड बनने से इन मार्गों से जुड़े मदार गेट नला बाजार पड़ाव नया बाजार खाईलैंड मार्केट आदि के बाजारों में कारोबार बढ़ेगा। मौजूदा समय में अधिक भीड़ होने और कार पार्किंग नहीं होने की वजह से इन बाजारों में खरीदारी कम हो गई है।आम सहमति हो:शहर के विधायक वासुदेव देवनानी अनिता भदेल मेयर श्रीमती ब्रजलता हाडा ने कहा कि चौराहों को हटाने या छोटा करने पर संबंधित पक्षों की आम सहमति होनी चाहिए। किसी एक समाज या वर्ग को निशाना नहीं बनाना चाहिए। विधायक देवनानी ने कहा कि धार्मिक स्थलों को हटाने की जो सूची सामने आई है वह भेदभाव दिखा दर्शाती है। मात्र एक मजार के साथ 7 मंदिरों को हटाया जा रहा है, जबकि इन्हीं मार्गों पर अल्पसमुदाय के धार्मिक स्थल बने हुए हैं। प्रशासन की यह भेदभाव पूर्ण कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि सीताराम गोयल शंकर लाल बंसल गोपाल चंद गोयल सतीश बंसल शैलेंद्र अग्रवाल गिरधारी लाल मंगल अशोक पंसारी देवेश्वर प्रसाद गुप्ता रजत बंसल गिरिराज अग्रवाल दिनेश जैन मनीष गोयल के जी गोयल राकेश परनामी आदि ने अग्रसेन सर्किल को हटाने पर रोष व्यक्त किया है। अब अग्रसेन सर्किल बचाओ संघर्ष समिति का गठन भी किया गया है।S.P.MITTAL BLOGGER (04-04-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...