राजस्थान में 60 घंटे के लॉकडाउन की गाइडलाइन को लेकर असमंजस की स्थिति। यदि सब्जी मंडियां और दूध डेयरियां खुलेंगी तो फिर खरीदारी के लिए लोग भी घरों से निकलेंगे। अजमेर में सेल्सियस कोचिंग सेंटर सीज। कलेक्टर पुरोहित ने अस्पताल का जायजा लिया। ऑक्सीजन प्लांटों पर चौबीस घंटे बिजली सप्लाई।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान में 60 घंटे का लॉकडाउन 19 अप्रैल को प्रातः: 6 बजे तक रहेगा। 60 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा सरकार ने 15 अप्रैल को आधी रात को की है, लेकिन गाइडलाइन जारी नहीं की, इससे प्रदेशभर में असमंजस की स्थिति है। सरकार ने 14 अप्रैल को रोजाना 12 घंटे के इस कर्फ्यू की घोषणा की थी। इस कर्फ्यू की गाइड लाइन जारी की गई थी। इस गाइड लाइन में सब्जी मंडियों, दुग्ध डेयरियों आदि को खुला रखने की बात कही गई है। अब यदि 60 घंटे के कफ्र्यू में भी ऐसी छूट मिलती है तो लोग सब्जी, दूध आदि खरीदने के लिए घरों से निकलेंगे ही। यदि लोग घरों से निकलेंगे तो फिर लॉकडाउन के प्रभाव का क्या होगा? 60 घंटे के लॉकडाउन में आबादी क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों के खुले रहने को लेकर भी असमंजस बना हुआ है। पेट्रोल पंपों को भी आवश्यक सेवाओं में माना जाता है। इस संबंध में अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश पुरोहित का कहना है कि नई गाइडलाइन का इंतजार है। गाइड लाइन के अनुसार ही आवश्यक सेवाओं में छूट देने का निर्णय लिया जाएगा। इस बीच कलेक्टर पुरोहित ने 16 अप्रैल को जेएलएन अस्पताल के कोविड वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वार्ड में 650 संक्रमित मरीजों को भर्ती रखने की व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने कोविड जांच और वैक्सीन लगाने के कार्य को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर पुरोहित ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे सरकार की गाइड लाइन का पालन करें। लोगों को स्वयं भी सतर्कता बरतना जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि 60 घंटे के लॉकडाउन में लोगों को घरों पर रहना चाहिए।
कोचिंग सेंटर सीज:
16 अप्रैल को अजमेर के श्रीनगर रोड स्थित सेल्सियस कोचिंग सेंटर को सीज कर दिया गया। सरकार की रोक के बाद भी इस सेंटर पर विद्यार्थियों को समूह में पढ़ाया जा रहा है। क्षेत्रीय कमांडर की भूमिका निभा रहे जिला रसद अधिकारी अंकित पचार ने सेंटर के मालिक पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसी प्रकार आरएएस अधिकारी हीरालाल मीणा ने महावीर सर्किल स्थित टूर एंड ट्रेवल्स का ऑफिस तथा देहली गेट स्थित तड़का होटल को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर सीज कर दिया।
ऑक्सीजन प्लांटों पर 24 घंटे बिजली सप्लाई:
अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने सभी इंजीनियरों को निर्देश दिए है कि ऑक्सीजन प्लांटों पर चौबीस घंटे निर्बाध बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। अजमेर निगम में प्रदेश के 13 जिले आते हैं। भाटी ने इंजीनियरों से कहा है कि वे जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में भी रहे। यहां यह उल्लेखनीय है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की मांग बढ़ गई है। कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की जरुरत होती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (16-04-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511