लॉकडाउन में 2 हजार किलो चारा प्रतिदिन गायों को खिला रहे हैं हिन्दू क्रांति सेना के कार्यकर्ता। अजमेर जिले की गौशालाओं में भी पहुंचाया जा रहा है चारा।
कोरोना काल में जब पशुओं खासकर गायों को भी चारा उपलब्ध नहीं हो रहा है, तब अजमेर जिले की समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था भारत हिन्दू क्रांति सेना के कार्यकर्ता प्रतिदिन दो हजार किलो हरा चारा गायों को उपलब्ध करवा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष आनंद सोनी ने बताया कि ब्यावर शहर में तो गायों को चारा उपलब्ध करवाया ही जा रहा है, साथ ही अजमेर जिले की गौशालाओं को भी चारे की सप्लाई की जा रही है ताकि लॉकडाउन में गौ माता को भूखा नहीं रहना पड़े। सोनी ने बताया कि जन सहयोग से प्रतिदिन दो हजार किलो चारे की खरीद की जाती है और फिर मांग के अनुरूप चारे का वितरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में ऐसे अनेक पशुपालक हैं जो अपने पशुओं को चारा उपलब्ध नहीं करवा पा रहे हैं। बाजार बंद होने के कारण गायों को बाजारों में भी खाने को कुछ भी नहीं मिल रहा है। इन स्थितियों को देखते हुए ही उनकी संस्था ने बड़ी मात्रा में चारा उपलबध करवाने का निर्णय लिया है। उनके कार्यकर्ता जिले भर में जरूरतमंद पशुओं को चारा उपलब्ध करवा रहे हैं। यदि किसी गौशाला को चारे की जरुरत होती है तो भी संस्था की ओर से उपलब्ध करवाया जाता है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829103127 पर आनंद सोनी से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (30-05-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511