यह उम्र तो शनि मंदिर में तेल चढ़ाने की है। क्या यह कटाक्ष अभिनेत्री रेखा ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के लिए किया है? माय-एफएम पर प्रसारित हो रहा है रेखा चित्र। इसमें अभिनेत्री रेखा अक्सर रौचक टिप्पणियां करती हैं।
मुझे नहीं पता कि भास्कर समूह के मालिकाना हक वाले माय-एफएम को रेडियो पर सपा सांसद और फिल्मों के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन की पत्नी श्रीमती जया बच्चन सुनती है या नहीं, लेकिन इन दिनों माय-एफएम पर रेखा चित्र का जो प्रोग्राम प्रसारित हो रहा है, वह काफी लोकप्रिय हैं। इस प्रोग्राम में रेखा ने अधिकांश टिप्पणियां अमिताभ बच्चन की ओर इशारा करती हैं। मालूम हो अमिताभ और रेखा के प्रेम के किस्से फिल्म इंडस्ट्रिज में चर्चा के विषय रहे हैं। 2 जून को भी रेखा ने माय-एफएम के प्रोग्राम में बताया कि अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने मुंबई में नया आशियाना खरीदा है और उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि उनके (रेखा) मसीहा ने भी अभिनेत्री सनी लियोनी के बंगले के पास ही नया घर खरीदा है। अब न जाने कहां कहां जलसे होंगे। हमारे मसीहा की उम्र तो अब शनि मंदिर में तेल चढ़ाने की है। यहां यह उल्लेखनीय है कि मुंबई में अमिताभ बच्चन का जो पुराना बंगला है, उसका नाम जलसा है। अब यदि अभिताभ ने वाकई सनी लियोन के बंगले के पास नया घर खरीदा है तो रेखा का यह कटाक्ष अमिताभ पर ही है। सब जानते हैं कि सनी लियोनी हालीवुड की थ्री ग्रेड और अश्लील फिल्मों की अभिनेत्री रही है, लेकिन मुंबईया फिल्मों में सनी लियोन ने अपने पैर जमा लिया है। ऐसे में रेखा का 2 जून का कटाक्ष बहुत मायने रखता है। फिल्म इंडस्ट्रिज में रेखा और अमिताभ के प्यार मोहब्बत के अनेक किस्से हैं, हालांकि यह दोनों के व्यक्तिगत मामले हैं, लेकिन माय-एफएम पर इन दिनों रेखा जिस प्रकार हर टिप्पणी में अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष कर रही है, उससे प्रतीत होता है कि रेखा के मन में द्वेषता है। हालांकि फिल्मों में रेखा ने भी जबर्दस्त सफलता प्राप्त की है और फिल्मी पार्टियों में रेखा का जलवा आज भी है। रेखा अब टीवी सीरियलों में जज की भूमिका में भी आने लगी हैं। रेखा की उम्र भले ही 75 के पार हो, लेकिन रेखा स्वयं को आज भी आकर्षक बनाए हुए हैं। रेखा के मन में जो द्वेषता है, उसका फायदा माय-एफएम को हो रहा है। अमिताभ बच्चन पर कटाक्ष और रेखा के अंदाज को श्रोता सुनने को उत्सुक रहते हैं। हालांकि रेखा ऐसे शब्दों को बोलने के भी पैसे ले रहीं होंगी, लेकिन लोगों को रेखा का यह अंदाज पसंद आ रहा है। S.P.MITTAL BLOGGER (02-06-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511