अजमेर में विनायक ज्वैलर्स का मालिक राजेश सोनी भागा नहीं, बल्कि दबंगों ने भगा दिया। अजमेर छोड़ने से पहले शोरूम और दो मकान भी बेचे, ताकि दबंगों को भुगतान कर सके। मणिरत्नम ज्वेलर्स और दरगाह बाजार का व्यापारी नरेश खरीददारों में।
अजमेर में जो लोग धार्मिक और राजनीतिक क्षेत्र में रुचि रखते हैं उन्हें फॉयसागर रोड स्थित विनायक ज्वैलर्स के मालिक राजेश सोनी की सज्जनता के बारे में पता है। शायद ही कोई राजनेता होगा, जिसने कोटेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित राजेश सोनी की सहस्त्र धारा में प्रसादी न खाई हो। धर्म के क्षेत्र में भी राजेश सोनी की अच्छी पहचान रही। लेकिन यह सज्जन पहचान वाला राजेश सोनी गत 24 जून की रात को पूरे परिवार के साथ गायब हो गया। सोनी के विरुद्ध अभी तक हेमराज जैन नाम के व्यक्ति ने 800 ग्राम सोने की 25 चैन ले जाने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है। सवाल उठता है कि करोड़ों की संपत्ति का मालिक आखिर इस तरह रात के अंधेरे में कैसे गायब हो गया। अपने साथ अपनी पत्नी, एक पुत्री तथा दो पुत्रों को भी ले गया। इतने लोग ज्यादा दिन तक एकांत में नहीं रह सकते हैं। यदि पूरे परिवार ने कोई अनहोनी नहीं की तो जल्द ही राजेश सोनी का पता लग जाएगा। कहा जा रहा है कि राजेश सोनी ने 10-15 करोड़ रुपए का कर्जदार था, इसलिए शहर छोड़ कर भाग गया। इस खबरों में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला समय ही बताएगा। लेकिन बताया जा रहा है कि राजेश सोनी को दबंगों ने भगाया है। सोनी ने कुछ दबंगों से मोटी रकम उधार ली थी। हालांकि 3 प्रतिशत तक का ब्याज भी चुकाया, लेकिन जब ब्याज की राशि ज्यादा हो गई तो प्रतिमाह का भुगतान करना भी मुश्किल हो गया। हालांकि अजमेर छोड़ने से एक सप्ताह पहले राजेश सोनी ने फॉयसागर रोड स्थित विनायक ज्वैलर्स के शो रूम और दो मकानों का विधिवत बेचान भी किया है। शो रूम और पीछे वाला मकान नया बाजार स्थित सुप्रसिद्ध संस्था मणिरत्नम ज्वैलर्स के मालिकों तथा शो रूम के निकट एक अन्य मकान दरगाह बाजार स्थित मणिहारी सामान के विक्रेता नरेश ने खरीदा है। इन संपत्तियों से जो राशि मिली है उसे दबंगों को भी भुगतान किया गया है। शो रूम और पीछे वाले मकान पर एचडीएफसी बैंक का दो करोड़ 75 लाख रुपए बकाया है। मणिरत्नम के मालिक सुशील सोनी का कहना है कि बैंक का पूरा कर्ज चुकाया जाएगा। इस संपत्ति में से ही मणिरत्नम वाले स्वयं का बकाया भी वसूलेंगे। संपत्तियों के बेचने में राजेश सोनी ने सभी नियम कायदों का पालन किया है। अब राजेश सोनी कहां है यह सुशील सोनी और दुकानदार नरेश को भी पता नहीं है। बीके कौल नगर निवासी सर्राफा कारोबारी हेमराज जैन के अलावा पुलिस के पास अभी तक भी कोई और शिकायत नहीं आई है। पुलिस अब हेमराज की रिपोर्ट पर जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि किन परिस्थितियों में 800 ग्राम सोने की 25 चैने हेमराज ने राजेश सोनी के शो रूम तक पहुंचाई। जबकि पिछले कई माह से शो रूम पर कोई व्यवसाय नहीं हो रहा था। राजेश सोनी की आर्थिक स्थिति के बारे में सभी सर्राफा कारोबारियों को पता था। बाजार से एक हजार रुपए का माल भी राजेश सोनी को उधार नहीं मिल रहा था, तब 40 लाख रुपए की सोने की चैन राजेश सोनी को कैसे मिल गई। बताया जा रहा है कि हेमराज से भी राजेश ने पैसे उधार ले रखे थे। जो भी राजेश सोनी के अचानक गायब होने से उन लोगों में खलबली है जिन्होंने बाजार में खास कर सर्राफ कारोबारियों को मोटी रकम ब्याज के लालच में दे रखी है। सूत्रों की माने तो दबंगों ने राजेश सोनी की कृषि भूमि भी हथियायी है। S.P.MITTAL BLOGGER (27-06-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511