कश्मीरी लड़कियों की इमेज तालिबानी सोच जैसी न बने इसलिए फर्स्ट इंडिया मीडिया समूह ने श्रीनगर में फैशन शो करवाया। कश्मीर की वादियों में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली। कश्मीर में अब ऑल इज वेल-जगदीश चंद्रा ।

अफगानिस्तानी में मुस्लिम चरमपंथी संगठन तालिबान के कब्जे के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि अब हमारे कश्मीर में भी कट्टरपंथ को बढ़ावा मिलेगा। ऐसी आशंका इसलिए है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद की सीमा अफगानिस्तान से लगी हुई है। ऐसी आशंका भरे माहौल में 16 सितंबर को जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पांच सितारा होटल ललित में भव्य फैशन शो आयोजित किया गया। देश के फर्स्ट इंडिया मीडिया समूह द्वारा आयोजित इस फैशन शो में जम्मू कश्मीर सरकार के उच्च प्रशासनिक अधिकारी तो मौजूद थे ही साथ ही मिस इंडिया इंटरनेशनल रहीं नुशरत ताहिर ने भी खासतौर से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मशहूर डिजाइनर मोहित फेलोद द्वारा तैयार परिधान पहनकर लड़कियों ने जब रैम्प पर आकर्षक प्रस्तुति दी तो कश्मीर की वादियों में फैशन की महक महसूस की गई। संगीत के बीच लड़कियों ने अपने अंदाज में फैशन को परोसा। फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल और दिल्ली, जयपुर, लखनऊ व अहमदाबाद से प्रकाशित अंग्रेजी के फर्स्ट इंडिया न्यूज पेपर समूह के सीईओ जगदीश चंद्रा ने कहा कि कश्मीर की इमेज तालिबान जैसी न बने इसलिए फैशन शो श्रीनगर में आयोजित किया है। मुझे खुशी है कि कश्मीरियों ने इस फैशन शो को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया है। चंद्रा ने कहा कि पूर्व में जवाहरलाल नेहरू और शेख अब्दुल्ला की सोच कुछ भी रही हों, लेकिन आज कश्मीर में ऑल इज वेल है। यह सब इसलिए हो पाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की पहल पर जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करवाया गया। दो वर्ष पहले किया गया फैसला आज सही साबित हो रहा है। हमारे इस फैशन शो से जाहिर है कि कश्मीर अब देश की मुख्यधारा से जुड़ रहा है। भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है इसलिए हमने इस फैशन शो में राजस्थानी संस्कृति की झलक भी दिखाई है। चंद्रा ने उम्मीद जताई कि फर्स्ट इंडिया मीडिया समूह के इस फैशन शो के बाद अब कश्मीर की वादियों में फिर से फिल्मों की शूटिंग भी होने लगेगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर के राजस्व का मुख्य स्त्रोत पर्यटन है। अब जब श्रीनगर में फैशन शो होने लगे हैं तो पर्यटकों के आने का सिलसिला भी शुरू होगा। चंद्रा ने कहा कि उन्होंने स्वयं महसूस किया है कि कश्मीर वाकई स्वर्ग है। कश्मीर में फैशन शो कराने पर प्रशासनिक अधिकारियों और कश्मीरियों ने जगदीशचंद्रा का आभार जताया। अधिकारियों ने कहा कि यदि ऐसे आयोजन लगातार हों तो कश्मीर की आवाम को और फायदा होगा। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय कलाकारों को भी अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा। S.P.MITTAL BLOGGER (17-09-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829

0715111511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...