राजस्थान के प्रमुख मीडिया कर्मियों के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का ग्रेट शो।
यदि कोई राजनेता बगैर किसी कारण के मीडिया कर्मियों से मेल मिलाप करता है तो उसके शिष्टाचार का अंदाजा लगाया जा सकता है। 29 सितंबर की शाम को जयपुर के होटल शकुन में राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जयपुर स्थित देश के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से शिष्टाचार के नाते संवाद किया। यह न तो प्रेस कॉन्फ्रेंस थी और न ही डॉ. पूनिया को राजनीतिक जानकारी देनी थी। पत्रकारों ने पूनिया से पूछा भी कि शिष्टाचार मुलाकात का क्या उद्देश्य है? तो पूनिया ने कहा कि कोरोना काल के बाद आप सब की कुशलक्षेम पूछनी है। पूनिया की मीडिया कर्मियों से इस शिष्टाचार मुलाकात में मुझे भी आमंत्रित किया गया। मेरे अजमेर से जयपुर पहुंचने पर डॉ. पूनिया ने आभार भी जताया। होटल शकुन के आलीशान हॉल में मैंने देखा कि न्यूज चैनलों और अखबारों के स्टेट हैड इस बात से खुश थे कि कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है, जब मीडिया कर्मी इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जुटे हैं। हम सब मीडिया कर्मी भले ही अभी भी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर आम लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील कर रहे हों, लेकिन 29 सितंबर को अधिकांश मीडिया कर्मियों ने होटल शकुन के हाल में इन दोनों ही नियमों का पालन नहीं किया। सभी मीडिया कर्मी इस पूरे माहौल का आनंद लेने में व्यस्त रहे। आमतौर पर ऐसे आयोजनों में शराब और मांसाहार भी परोसा जाता है, लेकिन डॉ. पूनिया की सख्त हिदायत और विनम्र आग्रह के चलते सभी मीडिया कर्मियों ने शुद्ध शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। कोरोना काल के गुजरे बुरे दौर के किस्से भी मीडिया कर्मियों ने एक दूसरे से शेयर किए। चूंकि किसी भी मीडिया कर्मी को इस आयोजन की खबर ब्रेक नहीं करनी थी, इसलिए सभी माहौल का मजा ले रहे थे। कांग्रेस में पंजाब की राजनीति के मद्देनजर राजस्थान में चल रही चर्चाओं को लेकर भी प्रदेश स्तरीय मीडिया कर्मियों ने मुझे अनेक जानकारियां दी। मेरे लिए यह संतोष की बात रही कि अधिकांश मीडिया कर्मियों ने कहा कि वे नियमित तौर पर मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं। मैंने यह भी देखा कि राजस्थान के मीडिया कर्मी अपने दायित्व के प्रति न केवल जागरूक है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता भी प्रदर्शित कर रहे हैं। मुझे होटल सकुन फस्र्ट इंडिया, जी न्यूज, न्यूज 18 आदि चैनलों के उन एंकरों से मिलने का अवसर भी मिला जिनके साथ मैं ज्वलंत मुद्दों पर लाइव डिबेट में शामिल होता हंू। संचार क्रांति के इस दौर में अब अजमेर से बैठे बैठे ही न्यूज चैनलों पर लाइव प्रोग्राम बहुत सरलता से हो जाते हैं। सुनने वालों को यह पता ही नहीं चलता कि कौन कहां से जुड़ा हुआ है। चूंकि यह आयोजन मीडिया कर्मियों से जुड़ा था, इसलिए भाजपा की तेजतर्रार प्रवक्ता और विधायक श्रीमती अनिता भदेल, रामलाल शर्मा, मुकेश पारीक, मुकेश मीणा, गौरव आदि भी उपस्थित रहे। मैंने देखा कि महिला मीडियाकर्मी भाजपा प्रवक्ता भदेल से पूरे उत्साह के साथ मिल रहीं थी। महिला मीडिया कर्मियों ने माना कि भदेल पूरी दक्षता के साथ भाजपा का पक्ष रखती हैं। मुझे ऐसे पत्रकारों से भी मिलने का अवसर मिला जो पूर्व में अजमेर में पत्रकारिता कर चुके हैं और आज न्यूज चैनलों और अखबारों में अच्छे पदों पर कार्य कर रहे हैं। सभी मीडिया कर्मियों के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के आत्मीय संबंध भी देखे गए। पत्रकारों की समस्याओं के बारे में भी डॉ. पूनिया ने जानकारी ली। कहा जा सकता है कि कोरोना काल के बाद खुशनुमा माहौल के लिए डॉ. पूनिया ने एक अच्छी पहल की है। S.P.MITTAL BLOGGER (30-09-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511