मेयो कॉलेज को टक्कर देगा अजमेर का सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल। स्टडी के साथ साथ व्यक्तित्व विकास पर जोर। टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग।
अजमेर के मेयो कॉलेज (स्कूल) की स्थापना अंग्रेज शासकों ने राजस्थान के विभिन्न राजघरों के युवराजों को अंग्रेजी कल्चर सिखाने के लिए की थी। आज भी यह शिक्षण संस्थान उन्हीं परंपराओं के अनुरूप चल रहा है। हालांकि अब लड़कों के साथ साथ लड़कियों के लिए भी मेयो गर्ल्स स्कूल और को एज्युकेशन वाला मयूर स्कूल भी मेयो संस्थान की जमीन पर चल रहे हैं। लेकिन अब अजमेर में मेयो संस्थान के स्कूलों टक्कर देना वाला सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल भी शुरू होने जा रहा है। अगले शिक्षा सत्र में स्टडी के लिए आगामी 17 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस स्कूल की शुरुआत देश-विदेश में सक्रिय सतगुरु ग्रुप द्वारा की गई है। ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रकाश लाल चंदन और स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राजा डी थारवानी ने बताया कि अब स्टूडेंट की स्टडी में टेक्नोलॉजी की महत्वपूर्ण भूमिका हो गई है। कोरोना काल में जब सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए, तब स्टूडेंट ने मोबाइल, लैपटॉप आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से घर बैठे ही स्टडी की। ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत भी कोरोना काल में हुई। केंद्र सरकार ने भी अब नई शिक्षा नीति लागू कर दी है। शिक्षा के क्षेत्र में जो बदलाव हुए हैं, उन्हीं को ध्यान में रखते हुए सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में सुविधाएं जुटाई गई है। हमारे स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को रोजगार प्राप्ति की भी चिंता नहीं रहेगी क्योंकि हमारा सतगुरु ग्रुप देश विदेश में कारोबार कर रहा है। टूरिज्म के कारोबार में हमारे ग्रुप को ही हजारों युवाओं की जरूरत रहते हैं। यूरोप के कई देशों के स्कूलों का अध्ययन करने के बाद ही पंचशील क्षेत्र पृथ्वीराज नगर के निकट स्कूल को तैयार किया गया है। हम यह इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली जैसे किसी महानगर में भी खोल सकते थे। लेकिन अजमेर हमारी मातृभूमि है इसलिए हमने अपनी जन्मस्थली पर ही यह इंटरनेशनल स्कूल खोला है। स्कूल भवन का निर्माण भी यूरोप के स्कूलों की तर्ज पर खोला गया है। स्कूल के बारे में अधिक जानकारी वेबसाइट www.sis-ajmer.com से ली जा सकती है। इसके अलावा मोबाइल नम्बर 7300030702 पर स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर सौरभ कपूर से ली जा सकती है। जॉइंट सेक्रेटरी भूमिका थारवानी के अनुसार स्कूल के समस्त कमरों में ऑडियो विजुअल कार्यप्रणाली, बड़ा डिजिटल ऑडिटोरियम, एम्फीथिएटर व फोटोग्राफी मीडिया सेंटर भी होगा। स्कूल स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों के मध्य पारस्परिक संवाद के लिए डिजिटल ऐप विकसित किया गया है, जिससे स्कूल से संबंधित समस्त सूचनाओं का आदान प्रदान हो सकेगा। बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने के लिए जीपीएस सुविधायुक्त एसी बसों की सुविधा होगी, जिससे अभिभावक व स्कूल प्रशासन को बस व बच्चों से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। अजमेर में पहली बार रोबोटिक लैब व सूचना प्रसार नवाचार केंद्र होगा। मिट्टी के बर्तनों, नृत्य, नाटक, संगीत (भारतीय और पश्चिमी), योग और ध्यान सहित विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों पर फोकस रहेगा। बैडमिंटन, स्केटिंग, शूटिंग, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, क्रिकेट, हॉकी और फुटबॉल जैसे विभिन्न खेलों के साथ खेल केंद्र, ओलंपिक आकार का स्विमिंग पूल की भी स्थापना की गई है। अजमेर में पहली रोबोटिक लाइब्रेरी, किड्स लाइब्रेरी अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब, नवाचार प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, गणित प्रयोगशाला, भाषा प्रयोगशाला इत्यादि सभी स्कूल में उपलब्ध होगी। सतगुरु इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण सुविधा, सुसज्जित अस्पताल, प्रशिक्षित नर्स और एम्बुलैंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यहां विद्यार्थी, सभी प्रकार के पात्रों, कहानियों, उपाख्यानों, लिपियों व लेखन से परिचित होंगे जो उनके बढ़ते व्यक्तित्व के रूप में आत्मविश्वासी, अभिव्यंजक, सहानुभूतिपूर्ण और संवेदनशील बनने में उन्हें सक्षम बनाएगा। S.P.MITTAL BLOGGER (01-10-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511