अजमेर में अग्रसेन सर्किल पर 108 दीपों की महाआरती हुई। अग्रवाल बंधुओं की भीड़ उमड़ी। प्रभात फेरी, अग्रभागवत कथा और जन्म आरती के साथ 7 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के कार्यक्रम संपन्न होंगे।
6 अक्टूबर की शाम को अजमेर के सूचना केंद्र के निकट अग्रसेन सर्किल पर लगी महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर 108 दीपों की भव्य आरती संपन्न हुई। आरती का शुभारंभ हनुमान दयाल बंसल, अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल और संपादक ब्लॉगर एसपी मित्तल ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अग्रवाल बंधु उपस्थित रहे। महाआरती के आयोजक गिरीराज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने के निर्देश दिए गए थे। महाआरती में समाज के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाआरती प्रतिमा आयोजित की जा रही है। इस महाआरती में समाज से जुड़े सीताराम गोयल, शंकर लाल बंसल, गोपाल गोयल, सतीश बंसल,अशोक पंसारी, सुबोत जैन, राजेंद्र मित्तल, मनीष गोयल, नितेश गोयल, गौरव गर्ग, अनूप गोयल, गिरधारी मंगल आदि उपस्थित रहे। दीपक बंसल, दीपक ऐरन ने महाआरती से पूर्व महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का शृंगार किया।प्रभातफेरी:अग्रसेन जयंती के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों का समापन 7 अक्टूबर को होगा। 7 अक्टूबर को सुबह साढ़े छह बजे आगरा गेट स्थित गणेशजी के मंदिर से प्रभात फेरी शुरू होगी जो नया बाजार, घी मंडी, होलीदड़ा, इमली मोहल्ला, नला बाजार, मूदड़ी मोहल्ला मदार गेट, कवंडसपुरा होते हुए केसरगंज चक्कर पर समाप्त होगी। रामचरण श्री कल्याण किराना स्टोर पर सभी अग्रबंधुओं का स्वागत किया जाएगा। प्रभात फेरी में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा को चांदी की पालकी में रखा जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक संदीप बंसल ने सभी अग्रवाल बंधुओं से प्रभात फेरी में भाग लेने की अपील की है।अग्र भागवत कथा:7 अक्टूबर को दोपहर 1:30 से सायं 5 बजे तक जवाहर रंगमंच पर अग्र भागवत कथा रखी गई है। कार्यक्रम के संयोजक अशोक पंसारी, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, विनय गुप्ता ने बताया कि आचार्य श्री नर्मदा शंकर के द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। इस कथा में महाराज अग्रसेन और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यो की जानकारी दी जाएगी।जन्म आरती:अग्रसेन जयंती का समापन शाम 6 बजे अग्रवाल पाठशाला परिसर में जन्म आरती के साथ होगा। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रतिनिधियों ने अग्रवाल बंधुओं से महाआरती में भाग लेने की अपील की है। S.P.MITTAL BLOGGER (06-10-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511