मसूदा के विधायक और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश पारीक जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती। ब्लड के प्लेटलेट में लगातार गिरावट। सीएम गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने कुशलक्षेम पूछी। अजमेर के भिनाय अस्पताल में मच्छर काटने से डेंगू बुखार। निम्बार्क पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य श्याम शरण देवाचार्य ने किशनगढ़ में तीज त्यौहार के शोरूम और मार्बल ग्रेनाइट डायरेक्ट्री के डेटा कलेक्शन के कार्य का शुभारंभ किया।

अजमेर जिले के मसूदा के विधायक और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राकेश पारीक को 17 अक्टूबर को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। विधायक पारीक के ब्लड प्लेटलेट में लगातार गिरावट हो रही है। 16 अक्टूबर को प्लेटलेट्स एक लाख 75 हजार थे जो 17 अक्टूबर को एक लाख 50 हजार पाए गए। चिकित्सकों का मानना है कि प्लेटलेट में और गिरावट हो सकती है। लेकिन इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। डेंगू बुखार में मरीज के प्लेटलेट 10 हजार तक आ जाते हैं। लेकिन आरडीपी और एसडीपी रक्त चढ़ाए जाने के बाद प्लेटलेट्स बढ़ने लगता है। एक सामान्य व्यक्ति के रक्त में साढ़े तीन लाख प्लेटलेट्स होने चाहिए। प्लेटलेट कम होने से मरीज के सिर और पेट में दर्द रहता है और बुखार बना रहता है। इससे कमजोरी महसूस की जाती है। 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने फोन कर विधायक पारीक की कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विधायक पारीक ने बताया कि वे गत 2 अक्टूबर से ही प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में व्यस्त रहे। उन्होंने मसूदा विधानसभा क्षेत्र के सभी शिविरों में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निपटाया। 14 अक्टूबर को बरल गांव में आयोजित शिविर में भाग लेकर लौट रहे थे, तब रास्ते में एक महिला मोटर साइकिल से गिर गई। महिला की स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपनी कार में जख्मी महिला को बैठाया और भिनाय अस्पताल ले गए। महिला का प्राथमिक इलाज शुरू करवाने के बाद विधायक पारीक ने अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी मुलाकात की और अस्पताल के चिकित्सकों को मरीजों का समुचित इलाज करवाने के निर्देश दिए। संभवत: अस्पताल के निरीक्षण के दौरान ही किसी मच्छर के काटने से डेंगू बुखार हुआ। विधायक पारीक के स्वास्थ्य के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9079034667, 9461300653 पर उनके पुत्र अवधेश पारीक से ली जा सकती है।तीज त्यौहार शोरूम और मार्बल ग्रेनाइट डायरेक्ट्री के डेटा कलेक्शन का शुभारंभ:17 अक्टूबर को निम्बार्क पीठ के आचार्य श्री श्याम शरण देवाचार्य जी ने अजमेर के किशनगढ़ उपखंड में अग्रसेन विहार के सामने तीज त्यौहार साड़ी के शो रूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आचार्य श्री ने संस्थान के मालिकों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि महिला की शोभा साड़ी से ही होती है। साड़ी भारतीय परिधान में सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर मुकेश गोयल और तलब गोयल ने आचार्य श्री का स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि अजमेर में पिछले पचास वर्षों से मुकेश साड़ी और अनोखी साड़ी के संस्थान के माध्यम से ग्राहकों को उत्कृष्ट साडिय़ों उपलब्ध करवाई जा रही है। संस्थान के विस्तार के तहत अब किशनगढ़ में नया शोरूम तीज त्यौंहार के नाम से शुरू किया गया है। मोबाइल नम्बर 9829326122 पर मुकेश गोयल को शुभकामनाएं दी जा सकती है। इसी प्रकार 17 अक्टूबर को ही आचार्य श्याम शरण जी महाराज ने किशनगढ़ की मार्बल ग्रेनाइट डायरेक्ट्री के डेटा कलेक्शन के कार्य का शुभारंभ भी किया। इस डायरेक्ट्री के संपादक विकास छाबड़ा ने बताया कि किशनगढ़ का कोई भी मार्बल कारोबारी अपने संस्थान की डिटेल वेबसाइट www.marblegranites.in पर दर्ज कर सकता है, इसका कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। छाबड़ा ने बताया कि पूर्व में किशनगढ़ दर्पण के नाम से डायरेक्ट्री प्रकाशित की जाती रही है। यह पहला अवसर है जब ऑनलाइन तकनीक से डायरेक्टरी बनाई जा रही है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9214687706 पर विकास छाबड़ा से ली जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (17-10-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...