महानगरों की तर्ज पर अजमेर में भी क्रिकेट और फुटबॉल का बॉक्स ग्राउंड। अनाड़ी खिलाड़ी भी लगा सकते हैं चौके छक्के। महिलाएं भी ले सकती हैं भाग।
अजमेर के पुष्कर रोड स्थित लक्ष्मी पैलेस के निकट एसडीएम सदन के परिसर में 31 अक्टूबर को क्रिकेट और फुटबॉल खेल के लिए बॉक्स ग्राउंड का शुभारंभ हुआ। इस शुभारंभ समारोह में क्षेत्रीय विधायक वासुदेव देवनानी, संपादक ब्लॉगर एसपी मित्तल, पार्षद रमेश सोनी, समाजसेवी सुभाष काबरा व अरविंद पाराशर अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। बॉक्स ग्राउंड की शुरुआत महानगरों की तर्ज पर मुंबई की खेल संस्था बैटल फील्ड ने की है। आमतौर पर यही माना जाता है कि क्रिकेट व फुटबॉल के लिए बड़ा मैदान चाहिए, लेकिन अजमेर में मात्र 70 गुणा 90 के बॉक्स में ये दोनों खेल खेले जा सकते हैं। 70 गुणा 90 के स्थान को जालीदार नेट से कवर किया गया है, ताकि दर्शक भी खल का आनंद ले सके। असल में अब खेल को स्वास्थ्य की दृष्टि से भी अपनाया जा रहा है। क्रिकेट और फुटबॉल ऐसे खेल हैं जो शारीरिक व्यायाम भी करते हैं। बॉक्स ग्राउंड पर कम खिलाड़ी भी खेल सकते हैं। परिवार के सदस्य मिलकर ग्राउंड को बुक करवा कर खेल सकते हैं। यह ग्राउंड एक घंटे के लिए भी बुक होता है। बैटल फील्ड के प्रतिनिधि विकास जैन ने बताया कि जमीन पर कृत्रिम घास लगाई गई है, जिससे कोई जोखिम नहीं है। महिलाएं भी आराम से खेल सकती हैं। जो लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर वातानुकूलित जिम में जाते हैं, उन्हें एक बार एसडीएम सदन में आकर बॉक्स ग्राउंड का अवलोकन करना चाहिए। रात के समय भी खेलों का आनंद लिया जा सकता है। बॉक्स ग्राउंड के मद्देनजर क्रिकेट और फुटबॉल के नियम भी अलग बनाए गए हैं। बैटल फील्ड के सलाहकार विमल काबरा ने बताया कि अब लोगों का रुझान छोटे ग्राउंड की ओर भी हो रहा है। बॉक्स ग्राउंड में टूर्नामेंट भी आसानी से होते हैं। बॉक्स ग्राउंड के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9269744245 पर विकास जैन, 8879562520 पर राहुल दाधीच तथा 8653316799 पर प्रीतेश लालवानी से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (01-11-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9799123137
To Contact- 9829071511