राजस्थान के केकड़ी में 5 दिसंबर से पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत। जैन संत अमित भद्र व गौरव आचार्य के सान्निध्य में चौबीसी स्वर्णिम आभा से युक्त भव्य वेदियों में विराजित जिन बिम्बों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। विशाल, जुलूस वैवाहिक परिचय सम्मेलन, भजन संध्या, कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी होंगे।
राजस्थान के केकड़ी जिले में 5 दिसंबर से भव्य पंचकल्याणक महोत्सव की शुरुआत हो रही हैं। यह महोत्सव श्री अग्रवाल दिगम्बर जैन और सकल दिगंबर समाज केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है। केकड़ी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन मित्तल ने बताया कि 9 दिसंबर तक चलने वाले महोत्सव की शुरुआत 5 दिसंबर को प्रातः 6:30 बजे गर्भ कल्याणक के धार्मिक आयोजनों से होगी। प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण, दीप प्रज्ज्वलन आदि के कार्यक्रम होंगे तथा 1:30 महामंडल आराधना और पूजन होगा। इसी दिन सायं 5 बजे जैन अग्रवाल युवा परिषद के सहयोग से अहिंसा मैराथन दौड़ भी होगी। 6 दिसंबर को जन्मकल्याणक के कार्यक्रम विधि विधान से होंगे। रात्रि 9 बजे जैन भजन संध्या भी होगी। 7 दिसंबर को तप कल्याणक से जुड़े कार्यक्रम होंगे तथा रात्रि 8 बजे जैन कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। 8 दिसंबर को ज्ञान कल्याणक के कार्यक्रम होंगे तथा 9 दिसंबर को मोक्ष कल्याणक के आयोजनों के साथ महोत्सव का समापन होगा। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष ताराचंद मित्तल, महामंत्री कैलाश चंद जैन, बाबूलाल जैन, घीसालाल बंसल, महावीर प्रसाद मित्तल, संतोष कुमार जैन, सोभागमल मित्तल आदि ने सभी धर्म प्रेमियों से महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है। मित्तल ने बताया कि महोत्सव के पांचों दिन युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन भी किया जाएगा। 6 दिसंबर को प्रात: 8 बजे जन्म कल्याणक जुलूस भी निकाला जाएगा, इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बग्गी बैंड आदि शामिल होंगे। भगवान के जन्म के उपलक्ष में पूरे केकड़ी शहर में मिठाई वितरित की जाएगी। 7 दिसंबर को होने वाले कवि सम्मेलन में ताऊ शेखावाटी, सुनील व्यास, सुमित्रा सरल, अशोक चारण, सुशील जैन, कोमल उपाध्याय, देवकरण मेघवंशी तथा मंजू गर्ग भाग लेंगी। सुप्रसिद्ध कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच सम्मेलन का संचालन करेंगे। पंच कल्याणक महोत्सव के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9928021482 पर अनिल मित्तल से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-12-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511